Pongal 2020: दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहार पोंगल की शुरुआत 14 जनवरी से हो जाएगी. ये त्योहार 17 जनवरी तक मनाया जाएगा. पोंगल किसानों और फसलों का त्योहार है. इस दिन से तमिल नववर्ष की भी शुरुआत होती है. इस त्योहार के पहले दिन को 'भोगी पोंगल' दूसरे दिन को 'सूर्य पोंगल', तीसरे दिन को 'मट्टू पोंगल' और चौथे दिन को 'कन्नम पोंगल' कहते हैं. पोंगल के हर दिन अलग-अलग परंपराओं और रीति रिवाजों का पालन किया जाता है. पोंगल के त्योहार पर मुख्य रूप से सूर्य की पूजा की जाती है.