Neil Nitin Mukesh Birthday: नील नितिन मुकेश का जन्म 15 जनवरी, 1982 को हुआ था. वो सिंगर मुकेश (Mukesh) के पोते और नितिन (Nitin) के बेटे हैं. उन्होंने 'विजय' (1988) और 'जैसी करनी वैसी भरनी' (1989) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. उसके बाद 2007 में उन्होंने 'जॉनी गद्दार' से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नील ने 2017 में रुक्मणी सहाय (Rukmini Sahay) से शादी की. उनकी एक बेटी नूरवी भी है. नील के जन्मदिन पर जानते हैं, उनकी 5 बेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में...