Kushal Punjabi ने 37 की उम्र में की आत्महत्या, सदमे में TV Indusrty

Kushal Punjabi: टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें उनके मुंबई के घर में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. टीवी एक्टर चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) का कहना है कि कुशल ने तनाव और खराब आर्थिक स्थिति की वजह से ये कदम उठाया है. चेतन ने ये भी कहा कि कुशल की शादीशुदा जिंदगी भी अच्छी नहीं चल रही थी. कुशल ने 2015 में Audrey Dolhen से शादी की थी और उनका एक बेटा कियान भी है. कुशल ने इश्क में मरजावां, CID, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी ना, ये दिल चाहे मोर, कसम से जैसे सीरियल में काम किया है. उन्होंने फियर फैक्टर और झलक दिखला जा 7 में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने लक्ष्य, काल, गोल, सलाम-ए-इश्क जैसी फिल्मों में भी काम किया है. कुशल की मौत पर टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.

Share Now

\