टीवी और बॉलीवुड में कई अहम किरदार निभा इंडस्ट्री में नाम बना चुके एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) ने कल रात अपने घर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को कुशल के पाली हिल स्थित घर से उनकी लाश मिली. इसके साथ पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. कुशल पंजाबी के मौत की खबर सबसे पहले उनके दोस्त करणवीर बोहरा ने अपने सोशल मीडिया पर दी. इस खबर के बाद हर कोई हैरान रह गया. हालांकि कुशल ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं. लेकिन इस खबर से टीवी इंडस्ट्री में भूचाल जरूर आ गया है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं कि कुशल पंजाबी से जुड़ी कई अहम बातें.
कुशल पंजाबी का जन्म 23 अप्रैल 1982 को सिंधी परिवार में था. कुशल बचपन से ही डांसिंग, स्केटिंग और साइकिलिंग का शौक था. उन्हें फूटबाल और अड्वेंचर का भी काफी शौक था.
View this post on Instagram
कुशल को फिटनेस का भी काफी शौक था. कुशल अपना लंबा समय जिम में बिताते थे.
View this post on Instagram
कुशल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर और मॉडल के तौर पर की थी. उन्होंने साल 2000 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कांटेस्ट में भी हिस्सा लिया था.
View this post on Instagram
कुशल ने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया था. उन्होंने श्वेता शेट्टी के पॉप सॉन्ग दीवाने तो दीवाने हैं में भी काम किया.
View this post on Instagram
कुशल पंजाबी का एक लंबा समय टीवी इंडस्ट्री में गुजरा. उन्होंने लव मैरिज, संतान, कसम से, CID, कभी हां कभी ना, ये दिल चाहे मोर, रिश्ता डॉट कॉम और राजा की आएगी बारात सहित कई टीवी शो में काम किया.
View this post on Instagram
कुशल ने साल 2004 में आई फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य में भी नजर आए, जिसके बाद अजय देवगन की फिल्म काल में भी नजर आए.
View this post on Instagram
कुशल पंजाबी ने साल 2015 में अपनी यूरोपियन गर्लफ्रेंड Audrey Dolhen से गोवा में शादी रचाई थी. दोनों का एक बेटा भी है.
View this post on Instagram
कुशल अपने बेटे से बहुत प्यार करते थे. बेटे के लिए कुशल की चाहत उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी देखने को मिल जाती है. कुशल अपने बेटे की जमकर फोटो शेयर किया करते थे.