Fashion Designer Wendell Rodricks का निधन, Malaika-Anushka ने जताया शोक

फैशन डिजाइनर वेन्डेल रॉड्रिक्स (Fashion Designer Wendell Rodricks) का 59 साल की उम्र में गोवा में निधन हो गया. खबरों के मुताबिक, वेन्डेल का हार्ट अटैक से निधन हुआ. वेन्डेल ने 1989 में अपना फैशन ब्रांड लॉन्च किया था और 2016 में उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. वेन्डेल ने Resort Wear को लाइमलाइट में लाया साथ ही Eco-Friendly फैशन को भी बढ़ावा दिया था. फिलहाल वेन्डेल Moda Goa Museum बना रहे थे, जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. वेन्डेल और उनके पार्टनर जेरॉम मेरल 2016 में एक छोटे से घर में शिफ्ट हुए थे ताकि उनके असली घर को म्यूज़ियम बनाया जा सके.

Share Now

\