Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 15 Dec 2019: Hindustani Bhau शो से हुए बाहर
Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 15 Dec 2019: सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'वीकेंड का वार' मस्ती भरा रहा. पहले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) गुत्थी बनकर घरवालों को हंसाते हैं तो उसके बाद हिना खान (Hina Khan) और प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) अपने गाने 'रांझणा' के प्रमोशन के लिए घर में आते हैं. हिना, रश्मि देसाई (Rashami Desai) को कहती हैं कि वो अपनी गलती को न दोहराएं. हिना-प्रियांक घरवालों के साथ टास्क भी खेलते हैं. इसके बाद सलमान मज़ाक में कहते हैं कि शहनाज़ गिल शो से बाहर हो गई हैं. हालांकि असल में हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) शो से बाहर हुए हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.
Tags
संबंधित खबरें
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को मिला नया शो, बिग बॉस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें खत्म?
Bigg Boss 18 Grand Finale: कब होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले? देखे टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट
Yearender 2024: रुपाली गांगुली के पारिवारिक झगड़े से लेकर अशनीर ग्रोवर की बिग बॉस कंट्रोवर्सी तक - इस साल ये टीवी विवाद रहे चर्चा में
Google Year In Search 2024: इस साल सबसे अधिक गूगल पर सर्च की गई भारती फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट
\