बॉलीवुड में कई रोमांटिक हिट फिल्में कर चुके करण जौहर अब लोगों को हॉरर फिल्म पेश करेंगे। एक्टर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर को लेकर करण जौहर फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship बना रहे हैं इस फिल्म के पोस्टर सामने आ चुके हैं और विक्की कौशल का लुक डराने वाला है।