This video file cannot be played.(Error Code: 102630)

दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रभाव की बात करें तो इसके अभी तक 723,304 कंफर्म केस हैं, जिसमें 33,993 लोगों की मौत हो गई है और 151,801 ठीक हो चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस के 1071 कंफर्म केस हैं, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई है. 99 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं और 940 लोगों का इलाज चल रहा है. इस कठिन परिस्थिति में कई लोग आगे बढ़कर दान दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स, क्रिकेटर्स, बिजनेसमैन, उद्योगपतियों के अलावा कई साउथ के स्टार्स भी आगे बढ़कर लोगों की सहायता कर रहे हैं. जानें साउथ के सुपरस्टार्स ने कितना दान दिया है.