कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लगा है. ऐसे में लोग अपने घरों में हैं. ताकि वे सुरक्षित रहें. इस दरम्यान कई लोग सोशल साइड का उपयोग कर के एक दूसरे से जुड़े हैं. तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं कि वीडियो कॉल कर के बातचीत कर अपना मन बहला रहे हैं. लेकिन अगर आप भी वीडियो कालिंग करते हैं तो गृह मंत्रलाय द्वारा जारी किए गए इस एडवाइजरी जारी को जरुर जान लें. दरअसल गृह मंत्रलाय ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि अगर आप वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग के ZOOM ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सवधान रहें. यह जूम सुरक्षित नहीं है. अगर इसका यूज करते हैं तो सवधानी और सतर्कता जरुर बरतें. इसे लेकर सरकार ने 6 फरवरी और 30 मार्च को सावधान किया था.
गृह मंत्रलाय द्वारा जारी किए गए इस एडवाइजरी में ऐसा नहीं कहा गया है कि आप Zoom App का इस्तेमाल करना छोड़ दें. लेकिन इस बात की जरुर सलाह दी गई है कि अगर यूज करते हैं सावधानी जरुर बरतें. महत्वपूर्ण जानकारियों में कहा गया है कि लगातार इसका पासवर्ड चेंज करते रहें. इसमें ज्वाइन ऑप्शन को डिसेबल कर दें. इसके साथ ही जब किसी मीटिंग में शामिल हो तब नए पासवर्ड और यूजर आईडी का जरुर इस्तेमाल करें. इसके साथ ही फाइल ट्रांसफपर के ऑप्शन का इस्तेमाल ज्यादा करने से बचें. वहीं रिज्वाइन का ऑप्शन बंद रखें और रिकॉर्डिंग फीचर को रिस्ट्रिक्ट करें. यह भी पढ़ें:- Aarogya Setu: कोविड-19 के खिलाफ 'आरोग्य सेतु' एप मददगार, छात्रों से खासतौर पर डाउनलोड करने की अपील की.
ANI का ट्वीट:-
Ministry of Home Affairs (MHA) says, "Zoom is not a safe platform", issues advisory for those who want to use it. Zoom is an online video-conferencing application/software. pic.twitter.com/zhWsFaLQr4
— ANI (@ANI) April 16, 2020
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी जानकारी सामने आई हैं कि ZOOM App के डिटेल्स ऑनलाइन 15 पैसे से कम कीमत में बेचा गया था. जिसके बाद इसकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे थे. वहीं आपको बता दें कि भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने भी 30 मार्च को लोगों को आगाह किया था कि बैठक के लिए जूम का इस्तेमाल करने से बचे क्योंकि इस तरह की कई खबरें आयी है कि हैकरों ने इस माध्यम में घुसपैठ करके अश्लील मैसेज या वीडियो प्रसारित किए. वहीं गृह मंत्रलाय ने भी लोगों को सचेत किया है.