Youtuber के साथ हो रही घटनाओं का जिम्मेदार खुद यूट्यूबर भी और सोशल मीडिया भी

नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट में बनी मल्टी लेवल पार्किं ग से गिरकर एक 20 साल के युवक की मौत हो गई थी. यह घटना रात करीब 8:30 बजे के आसपास हुई थी. जब यूट्यूबर पार्किं ग के ऊपर जाकर वीडियो शूट करने की कोशिश कर रहा था.

Youtube

नोएडा, 29 अक्टूबर : नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट में बनी मल्टी लेवल पार्किं ग से गिरकर एक 20 साल के युवक की मौत हो गई थी. यह घटना रात करीब 8:30 बजे के आसपास हुई थी. जब यूट्यूबर पार्किं ग के ऊपर जाकर वीडियो शूट करने की कोशिश कर रहा था. इस घटना के बाद इस बात पर बहस शुरू हो चुकी है कि इस घटना का असल जिम्मेदार कौन है? क्या वो यूट्यूब पर जो अपने आप को फेमस करने के चक्कर में मल्टी लेवल पार्किं ग की टॉप पर पहुंचकर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था या फिर सोशल मीडिया पर लाइक की मची होड़ ने उसकी जान ले ली. सोशल मीडिया पर मची है लाइक्स की होड़

एक के बाद एक यूट्यूब पर मार्केट में अपना वीडियो बनाकर उसे हिट करने के चक्कर में लगे हुए हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि उनके यूट्यूब पर बनाए वीडियो पर सबसे ज्यादा लाइक उन्हें मिले. जिसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं और यही वजह है कि कई बार यूट्यूब पर हादसे का शिकार हो जाते हैं. सोशल मीडिया भी इसके लिए काफी जिम्मेदार माना जा सकता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर जब कोई चीज ट्रेंड करने लगती है तो सभी यूट्यूबर कोशिश करते हैं कि उसके जैसा ही वीडियो बनाकर वह यूट्यूब पर अपलोड करें और लाइक की होड़ में सबसे आगे रहें और यही लाइक की होड़ उन्हें कहीं ना कहीं गलत दिशा में ले जाती है. जानकारों की माने तो उनका कहना है कि जब कोई हैशटैग ट्रेंड कराया जाता है तो उसके पीछे की वजह होती है कि उस से मिलता जुलता वीडियो बनाकर मार्केट में सबसे ज्यादा यूट्यूब पर अपलोड किया जाए या उससे संबंधित साइटों पर अपलोड किया जाए. जो भी कंपनियां इन हैशटैग को ट्रैंड कराती है वह अपने वीडियो तो पूरे सावधानी और एक्सपर्ट्स के साथ बनाती हैं. लेकिन यह यूट्यूब और उनके जैसा ही कुछ करने के चक्कर में कई बार अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. यह भी पढ़ें : Twitter का मालिक बनने के बाद एलन मस्क का ट्वीट- The Bird Is Freed

सावधानी न बरतने से होते हैं हादसों का शिकार

मार्केट में नए-नए युटयुबर्स अपने काम को अच्छा बनाने के चक्कर में सेफ्टी मेजर्स को लेना भूल जाते हैं और उन्हें इस बात का भी ध्यान नहीं रहता कि जो प्रोफेशनल कंपनी यहां वीडियोस को ट्रेंड करा रही हैं वह पूरे प्रिकॉशन और एक्सपर्ट के साथ अपने वीडियोस को बनाती हैं, लेकिन मार्केट में महज फोन लेकर यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले नए यूट्यूबर बस सेफ्टी प्रिकॉशंस को ध्यान में नहीं रखते. उदाहरण के तौर पर अगर कोई प्रोफेशनल वीडियो में किसी मार्केट का सीन दिखाया जाता है तो वह सभी पेड कलाकार होते हैं. लेकिन आम युटयुबर्स वैसा ही वीडियो बनाने के लिए असली भीड़ भाड़ वाली जगह पर पहुंच जाते हैं और उनसे गलतियां होने लगती है.

क्या कहते हैं पुराने युटयुबर्स

मयंक सिंह मायावी यह एक 7 साल पुराने यूट्यूबर हैं. जिन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए बताया की जब हम लोग कोई भी वीडियो बनाते हैं तो सेफ्टी का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं और इस बात का भी ध्यान रखते हैं की वीडियो जहां बनाया जाए वहां पर भीड़भाड़ कम हो और किसी को कोई परेशानी ना हो. लेकिन नए युटयुबर्स इन बातों का और सेफ्टी प्रिकॉशंस का ध्यान नहीं रखते वह जल्द से जल्द अपने वीडियो पर लाइक पाना चाहते हैं. इसीलिए वह बिना सेफ्टी प्रिकॉशंस और मेजर्स के वीडियो बनाने लगते हैं जिसके चलते वह हादसों का शिकार हो जाते हैं.

Share Now

\