Xiaomi ने लॉन्च किए चार Mi स्मार्ट टीवी, मी बैंड, Mi साउंडबार सहित वाटर प्यूरीफायर, जानिए खास फीचर्स और कीमत

चीनी कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए चार नए प्रोडक्ट मार्केट में उतार दिए है.कंपनी ने बैंगलोर में आयोजित इवेंट 'स्मार्ट लिविंग 2020' के तहत चार स्मार्ट टीवी, वाटर प्यूरीफायर, Mi साउंडबार और Mi बैंड लॉन्च किया है. Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए Mi स्मार्ट टीवी, Mi स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर और Mi साउंडबार की सेल 20 सितंबर से शुरू हो रही है.

टेक Subhash Yadav|
Close
Search

Xiaomi ने लॉन्च किए चार Mi स्मार्ट टीवी, मी बैंड, Mi साउंडबार सहित वाटर प्यूरीफायर, जानिए खास फीचर्स और कीमत

चीनी कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए चार नए प्रोडक्ट मार्केट में उतार दिए है.कंपनी ने बैंगलोर में आयोजित इवेंट 'स्मार्ट लिविंग 2020' के तहत चार स्मार्ट टीवी, वाटर प्यूरीफायर, Mi साउंडबार और Mi बैंड लॉन्च किया है. Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए Mi स्मार्ट टीवी, Mi स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर और Mi साउंडबार की सेल 20 सितंबर से शुरू हो रही है.

टेक Subhash Yadav|
Xiaomi ने लॉन्च किए चार Mi स्मार्ट टीवी, मी बैंड, Mi साउंडबार सहित वाटर प्यूरीफायर, जानिए खास फीचर्स और कीमत
New Products Lauched By Xiaomi At Smarter Living 2020 Event (Photo Credits: Twitter)

चीनी कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए चार नए प्रोडक्ट मार्केट में उतार दिए है.कंपनी ने बैंगलोर में आयोजित इवेंट 'स्मार्ट लिविंग 2020' के तहत चार स्मार्ट टीवी (Mi Smart TV), वाटर प्यूरीफायर (Mi Smart Water Purifier), Mi साउंडबार और Mi बैंड लॉन्च किया है. कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए चार स्मार्ट टीवी में Mi टीवी 4X 65-इंच, Mi टीवी 4X 50-इंच, Mi टीवी 4X 43-इंच और Mi टीवी 4X 40-इंच का समावेश है. Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए Mi स्मार्ट टीवी, Mi स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर (Mi Smart Water Purifier) और Mi साउंडबार (Mi Soundbar) की सेल 20 सितंबर से शुरू हो रही है.

कंपनी ने लॉन्च किए चार Mi स्मार्ट टीवी-

नए Mi टीवी 4X सीरीज में Xiaomi ने 40 फीसदी अधिक सरफेस एरिया दिया है. साथ ही नए स्मार्ट टीवी को डिज़ाइन, पिक्चर क्वालिटी, साउंड और मेटल बॉडी के मापदंडो को ध्यान में रखकर बनाया गया है. अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए कंपनी ने 20W का वूफर का स्पीकर दिया है. इसके साथ ही कंपनी द्वारा Mi टीवी 4X 65-इंच टीवी में एंडॉयड पाई बेस्ड एंड्रॉयड टीवी पर बेस्ड दिया गया है. Mi टीवी 4X 65-इंच की कीमत 54,999 रुपये रखी गयी है. यह भी पढ़े-Xiaomi के इस स्मार्टफोन में होगा 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

वही Mi टीवी 4X 50-इंच की कीमत 29,999 रुपये, Mi टीवी 4X 43-इंच की कीमत 24,999 रुपये, Mi टीवी 4X 40-इंच की कीमत 17,999 रुपये है. Xiaomi के ये सभी स्मार्ट टीवी ग्राहक 29 सितंबर 2019 से फ्लिपकार्ट और Mi.com के जरिये खरीद सकते है.

Mi बैंड 4-

लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहकों को Xiaomi ने बड़ा तोहफा देते हुए Mi बैंड 4 को 'स्मार्ट लिविंग 2020' इवेंट में आखिरकार लॉन्च कर दिया है.कंपनी ने बैंड की कीमत सिर्फ 2,299 रुपये रखी है. कंपनी ने अपने Mi बैंड में एमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 20 दिन चलेगी. म्यूजिक कंट्रोल का भी फीचर दिया गया है. App नोटिफिकेशन, कॉल और एसएमएस की सुविधा भी दी हुई है. वही इसकी पहली सेल 19 सितंबर 2019 से mi.com, Amazon और Mi Home पर शुरू हो रही है.

Mi स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर-

कंपनी के इसमें RO+UV वाटर प्यूरीफायर दिया हुआ है. इसके साथ ही कंपनी ने एडवांस पेंटा प्यूरिफिकेशन का प्रोसेस, स्मार्ट ऐप से कनेक्टिविटी भी दिया हुआ है.कंपनी ने इस वाटर प्यूरीफायर की कीमत 11,999 रूपये रखी है. इसकी पहली सेल 29 सितंबर 2019 को दोपहर 12 बजे mi.com, mi Home और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change