एडवांस टेक्नोलॉजी का दौर है. फिर चाहे फोन हो या घर के काम आने वाली फ्रीज, टीवी सभी तेजी से बदल रही हैं. अब जमाना एडवांस फीचर्स का है. ग्राहक भी वही पसंद करते हैं. इसी को देखते हुए Xiaomi ने 10 साल पूरे होने के मौके पर होम मार्केट चीन में Mi TV Lux ट्रांसपेरेंट एडिशन लॉन्च किया है. चीन के मार्केट में इसे Mi TV LUX OLED Transparent Edition के नाम से उतारा गया है. यह टीवी अपने आप में बेहद खास है. क्योंकि यह दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट टीवी है. इसे देखने पर आप को एक कांच तरह नजर आएगा. जिसके तरफ से दूसरी तरफ आसानी से देखा जा था है. चीन में इस Mi TV LUX OLED 16 अगस्त से शुरू होगी. वहीं इसे खरीदने वालों को 49,999 RMB यानी की भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 5.37 लाख रुपए देने होंगे.
Mi TV LUX OLED टीवी 55 इंच के ट्रांसपैरंट OLED पैनल और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. MEMC मोशन कॉम्पेंसेशन के साथ Mi TV LUX OLED इस टीवी का स्टेटिक कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 150,000:1 और 10-bit पैनल है. इसके साथ ही टीवी AI Master Smart इंजन और MediaTek 9650 चिपसेट के साथ आएगा. वहीं टीवी में बेहतरीन साउंड पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें Dolby Atmos के साथ साथ Dolby Digital Plus और DTS-HD सपोर्ट के साथ स्पीकर होंगे.
बता दें कि Mi TV Lux Transparent Edition का वजन 24.96 किलोग्राम होगा जबकि डिस्प्ले की मोटाई मात्र 5.7एमएम है. कंपनी का मानना है कि यह Mi TV Lux ट्रांसपैरंट एडिशन अपने आप में दुनिया का पहला ट्रांसपैरंट टीवी है. इसका उत्पादन भी काफी संख्या में किया जाएगा. कंपनी का भरोसा है कि लोगों के घरों में जगह बनाने में यह सफल होगी.