Xiaomi के इस स्मार्टफोन में होगा 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम नहीं जाहिर किया है लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो इस कैमरे की एंट्री कंपनी के पॉप्युलर रेडमी रेंज के साथ होगी
चीनी कंपनी Xiaomi ने हाल ही में जाहिर किया कि वह अगले साल जनवरी 2019 में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसमे कंपनी 48 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम नहीं जाहिर किया है लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो इस कैमरे की एंट्री कंपनी के पॉप्युलर रेडमी रेंज के साथ होगी. इसके अलावा, रेडमी के इस नए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होने के भी चर्चा हो रही है. हालांकि यह डिजाइन कोई चौंकाने वाला नहीं होने वाला है, क्योंकि इससे पहले सैमसंग और ऑनर ने भी ऐसे सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किए है. हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी A8s और हुवावे ने नोवा 4 लॉन्च किए है, इन दोनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले पर एक होल दिया गया है. हालांकि शाओमी रेडमी का यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमे इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के साथ आएगा.
इसके साथ यह भी सवाल उठता है कि आखिर 48 मेगापिक्सल वाले इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी. आपको बता दें कि शाओमी ने फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन जिगमोचाइना में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इसकी कीमत CNY 2,000 जो की करीब 21,000 रुपये होगी.
यह भी पढ़े: Asus ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स
बता दे कि कुछ दिन पहले शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन ने खुद कन्फर्म किया था कि कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा और फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा. हालही में सोनी ने भी जुलाई में Sony IMX586 सेंसर लॉन्च किया था जो की 48 मेगापिक्सल का ही था. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसी सेंसर का इस्तेमाल अपने नए स्मार्टफोन में करने वाली है जिसकी शिपिंग सोनी ने सितंबर में ही शुरू कर दी थी.