WhatsApp अब होगा और सिक्योर, जल्द जुड़ेगा ये शानदार फीचर
व्हाट्सअप के एक नए फीचर बायोमेट्रिक स्कैनिंग सपोर्ट पर काम करने की बातें सामने आ रही हैं, जिससे वेब पर इसका उपयोग और भी अधिक सुरक्षा के साथ किया जा सकेगा. वेबसाइट व्हाट्सअप बीटाइंफो के मुताबिक, कंपनी ने अलग से एक टीम बना रखी है, जो इसे और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करती है.
नई दिल्ली: व्हाट्सअप (WhatsApp) के एक नए फीचर बायोमेट्रिक स्कैनिंग सपोर्ट पर काम करने की बातें सामने आ रही हैं, जिससे वेब पर इसका उपयोग और भी अधिक सुरक्षा के साथ किया जा सकेगा. वेबसाइट व्हाट्सअप बीटाइंफो के मुताबिक, कंपनी ने अलग से एक टीम बना रखी है, जो इसे और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करती है.
इस रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया, "इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सअप को ओपन करना होगा और अपने कंप्यूटर पर इसे खोलने के लिए फिंगरपिंट्र को स्कैन करने की प्रक्रिया से गुजरना होगा. यह भी पढ़े: Happy Teachers’ Day 2020 Messages: अपने शिक्षक से कहें हैप्पी टीचर्स डें, इन हिंदी Facebook Greetings, Quotes, GIF Images, WhatsApp Stickers, HD Images, SMS, Wallpapers के जरिए दें बधाई
व्हाट्सअप वेब पर लॉगिन करने की यह प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक सुरक्षित होने के साथ ही तेज भी होगी. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस फीचर में फेस अनलॉक सपोर्ट को भी शामिल किया जाएगा या नहीं, जो 3डी फेस अनलॉक द्वारा समर्थित होगा.