WhatsApp ने अपडेट किये नए फीचर्स, अब ग्रुप में कर सकते हैं प्राइवेट चैटिंग
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स अपडेट कर रहा है. कंपनी ने स्टीकर फीचर रोलआउट करने के बाद अब प्राइवेट रिप्लाई फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे.
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स अपडेट कर रहा है. कंपनी ने स्टीकर फीचर रोलआउट करने के बाद अब प्राइवेट रिप्लाई फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे. जी हां इस नए फीचर की मदद से यूज़र ग्रुप में किसी शख्स को प्राइवेट मैसेज भेज पाएंगे और इसके बारे में ग्रुप के अन्य सदस्यों को पता भी नहीं चल पाएगा. फिलहाल, इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए ही लाया गया है. यह फीचर को उन लोगों को बहुत भाएगा जो किसी ग्रुप चैट के दौरान उस ग्रुप के किसी शख्स को प्राइवेट मैसेज भेजना चाहते हैं. साथ में यह भी चाहते हैं कि इसके बारे में ग्रुप के सभी सदस्य को नहीं पता चले.
प्राइवेट रिप्लाई
वॉट्सऐप प्राइवेट रिप्लाई फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को सेंडर द्वारा भेजे गए उस मैसेज को होल्ड करना होगा जिसका प्राइवेट रिप्लाई देना है. इसके बाद टॉप में दायीं कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट वाले मैन्यू को टैप करना होगा. यहीं पर आपको प्राइवेट रिप्लाई का विकल्प मिलेगा. आप जैसे ही इस विकल्प को चुनेंगे. आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया मैसेज सेंडर के प्राइवेट चैट विंडो में रिप्लाई थ्रेड के रूप में खुलेगा. हम आपको बता दें कि वॉट्सऐप का यह प्राइवेट रिप्लाई फीचर वर्जन 2.18.335 पर उपलब्ध है. यह भी पढ़ें-WhatsApp में पहली बार लॉन्च हुए फन स्टीकर्स, जानें कैसे इसे अपने मोबाईल में करे एक्टिवेट
वॉट्सऐप पर स्टीकर फीचर का ऐसे कर सकते हैं प्रयोग-
वॉट्सऐप को अपडेट करने के बाद आप कोई भी चैट खोल लें. अगर आप आईओएस यूजर हैं तो टेक्स्ट फील्ड में स्टीकर आइकन नजर आएगा वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को यह इमोजी आइकन में ही नजर आएगा. स्टीकर ओपन करने के लिए आपको '+' के साइन पर क्लिक करना होगा, जो ऊपर की ओर दिखाई देगा. जहां आपको व्हाट्सएप स्टीकर पैक मिलेगा. इन स्टीकर्स को डाउनलोड करने के लिए आपको इन पैक्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप इन स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.