WhatsApp के इस बेहतरीन फीचर से आप हो जाएंगे टेंशन फ्री, फटाफट ऐसे करें एक्टिवेट
दुनिया की नंबर वन मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप अब एक नए अवतार में पेश हुआ है. वॉट्सऐप की सबसे खास बात यह है कि यह अपने ऐप में अपडेट के जरिए सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है.
दुनिया की नंबर वन मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप (Whatsapp) अब एक नए अवतार में पेश हुआ है. वॉट्सऐप की सबसे खास बात यह है कि यह अपने ऐप में अपडेट के जरिए सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सऐप ने अब एक नया अपडेट जारी किया है. यह अपडेट आपकी पर्सनल चैट को पूरी तरह से सिक्योर करेगा.
व्हाट्सऐप का नया फीचर अभी केवल IOS यूजर्स के लिए ही लांच किया गया है. बताया जा रहा इस नए अपडेट में आपकी चैट को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए चैट लॉक फीचर है. जो कि यूजर के फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन से खुलेगा. चैट लॉक का प्रोसेस बिल्कुल वैसा ही होगा, जैसा स्मार्टफोन को लॉक-अनलॉक करने का होता है. हालांकि व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का फायदा अभी केवल आईफोन (iPhone) यूज़र्स ही उठा सकते है.
इस तरह करें एक्टिवेट-
-आईफोन यूजर्स को अपना वॉट्सऐप 2.19.21 वर्जन में अपडेट करना होगा
-सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं. यहां विकल्प में आपको प्राइवेसी सेटिंग नजर आएगा.
-फिर स्क्रीन लॉक के विकल्प पर क्लिक करना होगा
-यहां टच आईडी और फेस आईडी के विकल्प आपको दिखेंगे जिन्हें अनलॉक करें
-अब आप अपना फोन स्क्रीन लॉक सेट कर सकते है.
-इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए.
वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर को ऐप में ही इंटीग्रेट किया है. जिससे आपकों कोई नया एप्लीकेशन नहीं इंस्टाल करना पड़ेगा. यह फीचर iOS 8 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है. बाकी सभी पुराने आईफोन में केवल फिंगरप्रिंट या पासकोड का विकल्प दिया गया है.