WhatsApp ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को दिया Together At Home स्टीकर पैक की सौगात
लगभग पूरे विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस दौरान कई देशों में इस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के बीच इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए खास टुगैदर एट होम नाम का स्टीकर पैक लॉन्च किया है.
नई दिल्ली: लगभग पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस दौरान कई देशों में इस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के बीच इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपने यूजर्स के लिए खास टुगैदर एट होम नाम (Together At Home) का स्टीकर पैक लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने डब्ल्यूएचओ (WHO) के साथ साझेदारी की है. इस स्टीकर पैक के जरिए यूजर्स आसानी से लॉकडाउन के दौरान अपनी भावनाओं को एक दूसरे के साथ प्रकट कर सकते हैं.
व्हाट्सएप टुगैदर एट होम स्टीकर पैक ऐप के अंदर उपलब्ध है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. यह फिलहाल अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य 10 अन्य भाषाओं में उपलब्ध हैं. इसमें फ्रेंच, इंडोनेशियाई, पुर्तगाली, अरबी, जर्मन, रूसी इत्यादि भाषाएं शामिल है. देश में यह पैक इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- WhatsApp Dark Mode: व्हाट्सएप ने जारी किया डार्क मोड फीचर, यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे इंतजार
बता दें कि इससे पहले हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सएप को और रोचक बनाने के लिए ग्रुप कॉलिंग फीचर में बदलाव किया था. पहले व्हाट्सएप पर अधिकतम चार यूजर्स वीडियो कॉल के जरिए आपस में बात कर सकते थे, हालांकि अब नए वर्जन के तहत अधिकतम आठ लोग वीडियो कालिंग के जरिए आपस में बात कर सकते हैं. बता दें कि फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह फीचर अन्य लोगों के लिए भी जारी किया जाएगा.