WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाला है ये नया फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर व्हाट्सएप बहुत जल्द एक शानदार फीचर रोल आउट करने जा रहा है. दरअसल, समय-समय पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर्स और अपडेट्स लेकर आती रहती है. बहरहाल, व्हाट्सएप अभी जो नया फीचर रोल आउट करेगा वो ऑडियो मैसेज से संबंधित है.

व्हाट्सएप (Photo Credits: IANS)

इंस्टैंट मैसेजिंग (Instant Messaging) के लिए दुनियाभर में मशहूर व्हाट्सएप (WhatsApp) बहुत जल्द एक शानदार फीचर रोल आउट करने जा रहा है. दरअसल, समय-समय पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर्स और अपडेट्स (Features and Updates) लेकर आती रहती है. बहरहाल, व्हाट्सएप अभी जो नया फीचर रोल आउट करेगा वो ऑडियो मैसेज (Audio Message) से संबंधित है. डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स ऑडियो मैसेज के प्लेबैक स्पीड (Playback Speed) को कंट्रोल कर पाएंगे.

व्हाट्सएप यूजर्स अपने पास आए ऑडियो/वॉइस मैसेज को डेढ़ गुनी या फिर दोगुनी स्पीड पर चला कर सुन पाएंगे. तो अगर आपका कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार जो धीरे-धीरे बोलता है और अगर उसका कोई ऑडियो मैसेज आपके पास आता है तो आप उसकी प्लेबैक स्पीड बढ़ाकर उसे जल्दी सुनकर समझ सकते हैं. यह भी पढ़ें- Micromax In 1 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत.

WABetaInfo का ट्वीट-

फिलहाल यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए फीचर का यूजर इंटरफेस बहुत आसान है और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा. यूजर्स को वॉइस मैसेजेस पर दिए गए स्पीड लेबल पर टैप कर कभी भी प्लेबैक स्पीड बदलने का विकल्प मिलेगा.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बातें भी सामने आई हैं कि व्हाट्सएप लो प्लेबैक स्पीड्स भी सपोर्ट कर सकता है, हालांकि इन्हें सभी यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया जाएगा. बहरहाल, व्हाट्सएप जल्द से जल्द अपने इस नए फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस पर रिलीज करने की तैयारी में जुटा है.

Share Now

\
\