WhatsApp पर पाएं अपने घर के नजदीक COVID-19 Vaccine सेंटर की जानकारी, ये है पूरा प्रोसेस

देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इस बीच फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने निकटतम कोविड-19 वैक्सीन सेंटर का पता लगाने का सबसे आसान तरीका पेश किया है. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य दिग्गज तकनीकी कंपनियों ने कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए नई पहल करते हुए आगे आए हैं और अब व्हाट्सएप भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Pexels)

देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccination) अभियान चल रहा है. इस बीच फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) ने निकटतम कोविड-19 वैक्सीन सेंटर का पता लगाने का सबसे आसान तरीका पेश किया है. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट (Google, Amazon, Microsoft) और अन्य दिग्गज तकनीकी कंपनियों ने कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए नई पहल करते हुए आगे आए हैं और अब व्हाट्सएप भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. कुछ दिन पहले, व्हाट्सएप के प्रमुख 'विल कैथार्ट' (Will Cathart) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था कि कंपनी ने हेल्थ पार्टनर्स (Health Partners) के साथ मिलकर व्हाट्सएप पर चैटबॉट के रूप में हेल्पलाइन (Helpline) चलाने के लिए साझेदारी की है. यह भी पढ़ें- Fact Check: टाटा हेल्थ के नाम पर 'COVID-19 Three Stages' इलाज का व्हाट्सएप मैसेज इस साल फिर आया सामने, जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए, व्हाट्सएप ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट के माध्यम से निकटतम कोविड-19 वैक्सीन केंद्र का पता लगाने के लिए एक नया तरीका शुरू किया है. यह चैटबॉट अब निकटतम कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर को दिखाने की क्षमता रखता है.

देखें ट्वीट-

व्हाट्सएप पर ऐसे पाएं निकटतम कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी-

1. सबसे पहले अपने डिवाइस में +919013151515 नंबर सेव कर लें. ये नंबर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट का नंबर है.

2. अब व्हाट्सएप खोलिए और अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में इस चैटबॉट का नंबर खोजिए. इसके बाद उसपर टैप कीजिए और फिर 'Namaste' टाइप कीजिए.

3. थोड़ी देर इंतजार करना के बाद आपको ऑटोमेटेड रेस्पॉन्स मिलेगा और यह आपको अपना पिन कोड सेंड करने करने के लिए कहेगा.

4. अपना पिन कोड बताएं और फिर चैटबॉट उस लोकेशन के वैक्सीनेशन सेंटर्स की लिस्ट आपको भेज देगा,

बता दें कि एक वैकल्पिक तरीका यह भी है कि यूजर wa.me/919013151515 पर भी जा सकते हैं जो उन्हें सीधे चैटबॉट पर ले जाएगा. उल्लेखनीय है कि देश में शनिवार को 18-45 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ, हालांकि वैक्सीन की कमी के कारण कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई.

Share Now

\