WhatsApp लाया शानदार 'Unread' Chat Filter फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp ढेरों फीचर्स पर काम कर रहा है और यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए इन्हें लगातार रोलआउट किया जा रहा है. WhatsApp ने ‘Unread’ चैट फिल्टर लॉन्च किया है. यह फीचर अब एंड्रॉइड, व्हाट्सएप वेब और व्हाट्सएप डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध है.

(Photo Credit : Twitter)

WhatsApp ढेरों फीचर्स पर काम कर रहा है और यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए इन्हें लगातार रोलआउट किया जा रहा है. WhatsApp ने ‘Unread’ चैट फिल्टर लॉन्च किया है. यह फीचर अब एंड्रॉइड, व्हाट्सएप वेब और व्हाट्सएप डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध है. iOS से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है क्यों कि ट्वीट में इसका जिक्र नहीं था. WhatsApp ने इस फीचर के बारे में कल रात ट्विटर के जरिए घोषणा की. WhatsApp का नया फीचर, अब चैटिंग करते समय यूजर्स सुन सकेंगे वॉयस मैसेज.

इस फीचर में यूजर्स को एक साथ एक लिस्ट में सभी अनरीड चैट्स नजर आएंगी. यानी अब आपको अनरीड मैसेज पढ़ने के लिए लंबी चैट लिस्ट को स्क्रोल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp का यह नया ‘Unread’ चैट फिल्टर ऐसे करें स्टार्ट

WhatsApp ने इस महीने तीन नए प्राइवेसी फीचर्स अनाउंस किए थे. इनमें चुपचाप ग्रुप छोड़ने और ऑनलाइन स्टेटस छिपाने के साथ View Once मैसेज के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का फीचर भी शामिल है.

Share Now

\