WhatsApp के इस खास फीचर से आंखों को मिलेगा आराम, बचेगी फोन की बैटरी

फेसबुक के स्वामित्व वाली दिग्गज मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पिछले कुछ महीनों से अपने नए डार्क मोड (Dark Mode) फीचर पर काम कर रहा है. व्हाट्सएप के इस खास फीचर का यूजर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Pixabay)

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली दिग्गज मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पिछले कुछ महीनों से अपने नए डार्क मोड (Dark Mode) फीचर पर काम कर रहा है. व्हाट्सएप के इस खास फीचर का यूजर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अब जाकर व्हाट्सएप ने इस बहुप्रतीक्षित डार्क मोड फीचर को एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफार्म के लिए विकसित कर लिया है. इसे डार्क थीम (Dark Theme) नाम दिया गया है.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप के नवीनतम बीटा अपडेट के साथ यह डार्क थीम फीचर दी जाएगी. WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड के लिए नवीनतम बीटा अपडेट में डार्क स्प्लैश स्क्रीन (Dark Splash Screen) को रोल आउट किया है. डार्क मोड को कई पैमानों पर अभी टेस्ट किया जा रहा है, इसलिए इसकी अभी तक आधिकारिक जानकारी कंपनी द्वारा साझा नहीं की गई है. हालांकि कुछ यूजर्स द्वारा व्हाट्सएप का नया वर्जन अपडेट करने पर यह फीचर दिखा है.

इस बेहतरीन फीचर के कई फायदे है. एक तो आप कम रोशनी में भी बिना परेशानी के व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है. क्योकि कम रोशनी में व्हाट्सएप चलाने पर आंख पर ज्यादा दबाव पड़ता है. इसके साथ ही इसकी मदद से स्मार्टफोन की बैटरी भी बचाई जा सकती है.

वहीं, स्प्लैश स्क्रीन भी एक और व्हाट्सएप फीचर है जो बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है. इस फीचर के तहत पहली बार मैसेजिंग एप्लिकेशन शुरू करने पर व्हाट्सएप का लोगो (Logo) स्क्रीन पर दिखाई देगा. यह फीचर लाइट और डार्क दोनों मोड के लिए उपलब्ध होगा.

Share Now

\