WhatsApp चैट्स को लीक होने से बचाने के लिए करें ये काम, फिर नहीं लगेगी प्राइवेसी में सेंध
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. इसकी वजह बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की अक्टूबर 2017 में उनकी तत्कालीन मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स को लेकर की गई कथित चैट है. दोनों के बीच यह चैट व्हाट्सऐप पर हुई थी, जो अब लीक हो गई है.
How To Prevent WhatsApp Chat Leak: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. इसकी वजह बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की अक्टूबर 2017 में उनकी तत्कालीन मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स को लेकर की गई कथित चैट है. दोनों के बीच यह चैट व्हाट्सऐप पर हुई थी, जो अब लीक हो गई है. जिसके चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दीपिका समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को समन जारी कर सवाल जवाब किये. दरअसल यह चैट लीक होने के कारण फेसबुक के अधिग्रहण वाले मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पर सवाल खड़े हो गए है. व्हाट्सऐप पर इडियट कहना पड़ा भारी, भरने पड़े चार लाख रुपये और जाना पड़ा जेल, जानें पूरी कहानी
व्हाट्सऐप का दावा है कि उसके जरिये हुआ कोई चैट लीक नहीं हो सकता, बशर्ते यह चैट सेंडर और रिसीवर ने नहीं फैलाया हो. दरअसल वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैट को सेंधमारी से बचाने के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है. जिस वजह से किसी भी व्हाट्सऐप यूजर्स के चैट को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है. यहां तक की खुद वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स का कोई चैट नहीं पढ़ सकता है. ऐसे में अपने मन में भी यह प्रश्न उठा रहा होगा कि फिर ड्रग्स वाले चैट कैसे सार्वजनिक हुए है.
इस प्रकरण के बाद व्हाट्सऐप ने एक बयान जारी कर कहा की यूजर्स के मैसेज एंड टु एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्ट किये जाते है. लेकिन जो चैट क्लाउड स्टोरेज पर बैकअप किये जाते हैं या सेव किए जाते हैं वो इससे प्रोटेक्टेड नहीं होते हैं. यानि की गूगल ड्राइव बैकअप किया हुआ चैट लीक हो सकता है. व्हाट्सऐप में यूजर्स अपने चैट ऑटो बैकअप भी कर सकता है. यह ऑप्शन सेटिंग में मौजूद है, जिसके चैट खुद से ही क्लाउड पर स्टोर होते रहते हैं.
लेकिन इसके बावजूद भी आप कुछ तरीकों से अपना चैट सुरक्षित बैकअप कर सकते है. अगर चैट को बैकअप करना जरुरी है तो इसे ईमेल पर एक्स्पोर्ट किया जा सकता है. फिर कंप्यूटर में डाउनलोड कर एक्स्पोर्ट फाइल व मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. इससे चैट आपके कंप्यूटर में सुरक्षित रहेगा और क्लाउड से लीक होने का टेंशन ख़त्म हो जायेगा. इसके साथ ही आप अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर ऑटो-बैकअप को बंद कर सकते है. दरअसल आईफोन (iPhone) यूजर्स के वॉट्सऐप चैट iCloud और एंड्राइड यूजर्स के वॉट्सऐप चैट जीमेल ड्राइव (Gmail Drive) पर ऑटो-बैकअप होते हैं. एक बात याद रखें की स्ट्रॉन्ग पासवर्ड हमेशा आपकी प्राइवेसी को बचाकर रखता है.