Vivo Z1X भारत में 6 सितंबर होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री, जानें खास फीचर्स

Vivo भारतीय मार्केट में अपनी Zसीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Z1x लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के अनुसार वीवो ज़ेड1एक्स (Vivo Z1X) को भारत में 6 सितंबर 2019 को लॉन्च किया जाएगा. इसके बारे में स्मूथ परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है. ज्ञात हो कि यह स्मार्टफोन (Vivo Z1X) 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.

Vivo Z1x (Photo Credits-Vivo India Twitter)

नई दिल्ली. Vivo भारतीय मार्केट में अपनी Zसीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Z1x लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के अनुसार वीवो ज़ेड1एक्स (Vivo Z1X) को भारत में 6 सितंबर 2019 को लॉन्च किया जाएगा. इसके बारे में स्मूथ परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है. ऐसे में यूज़र्स बिना किसी परेशानी के फोन पर पावरफुल गेम्स खेल पाएंगे. वही दूसरी तरफ इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले ही वीवो (Vivo) ने पुष्टि कर दी है कि वीवो ज़ेड1एक्स (Vivo Z1X) को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.

ज्ञात हो कि यह स्मार्टफोन (Vivo Z1X) 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च टीजर में यह कंफर्म हो चुका है कि यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगी. याद रहे कि वीवो ज़ेड1 प्रो (Vivo Z1X Pro) को स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था. ऐसे में हम वीवो ज़ेड1एक्स में ज़्यादा पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं. यह भी पढ़े-ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo X27 और Vivo X27 Pro, जानें कीमत और खास फीचर्स

वीवो इंडिया (Vivo India) के ट्विटर हैंडल से जारी किए गए प्रमोशनल तस्वीर से पता चला है कि फोन को भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. यहीं पर Vivo Z1x की पहली झलक भी मिलती है. फोन दो ग्रेडिएंट कलर में है. यहां ब्लू और पर्पल की छाप है. फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है. इसके अलावा स्क्रीन के निचले हिस्से पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इंप्रिट है.

बताना चाहते है कि Vivo Z1x फोन में 5,000 एमएएच बैटरी हो सकती है. इसके साथ ही यह कंपनी की 2.5 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी. वही फोन में 6.38 इंच का डिस्प्ले होगा, वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ.

Share Now

\