Vivo V17 भारत में हुआ लॉन्च, 4 रियर कैमरे से है लैस; जानिए कीमत और फीचर्स

भारत में अपनी वी सीरीज को रिफ्रेश करते हुए चाइना हैंडसेट मेकर वीवो ने सोमवार को भारत में क्वाड कैमरा सेटअप वाले अपने वीवो वी17 स्मार्टफोन को 22,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया. स्मार्टफोन में 32एमपी का फ्रंट कैमरा है, जिसे ई3 सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ 'आईव्यू' डिस्प्ले में रखा गया है.

Vivo V17 (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली. भारत में अपनी वी सीरीज को रिफ्रेश करते हुए चाइना हैंडसेट मेकर वीवो ने सोमवार को भारत में क्वाड कैमरा सेटअप वाले अपने वीवो वी17 स्मार्टफोन को 22,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया. स्मार्टफोन में 32एमपी का फ्रंट कैमरा है, जिसे ई3 सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ 'आईव्यू' डिस्प्ले में रखा गया है.

वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रेटर्जी) निपुण मारिया ने कहा, "वी17 हमारी प्रमुख वी सीरीज का नवीनतम जोड़ है. यह भारतीय बाजार में वीवो की सफलता के लिए अभूतपूर्व रहा है. हम नवाचार और ग्राहक-प्रथम दर्शन पर केंद्रित हैं. वीवो की वी सीरीज ने काफी कुछ इंडस्ट्री की पहली विशेषताएं पेश की हैं। हम अपने ग्राहकों के लिए कम मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ लाने का प्रयत्न करते हैं." यह भी पढ़े-Vivo U20 आज भारत में होगा लॉन्च, 5,000mAh बैटरी के साथ ये हैं खास फीचर्स

स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज है, जो मिडनाइट ओसियन और ग्लेशियर आईस कलर में मिलता है. यह 17 दिसंबर से वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटाक्लिक और बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और सभी साझेदार रिटेल स्टोर पर उपलब्ध रहेगा.

Share Now

\