चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने मंगलवार को अपनी नई किफायती स्मार्टफोन वीवो यू10 भारतीय बाजार में लांच किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह डिवाइस 8,990 रुपये में 3 जीबी रैम प्लस 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में, 9,990 रुपये में 3 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 10,990 रुपये में 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रेटेजी) निपुन मार्या ने एक बयान में कहा, "हमारी नई यू सीरीज को युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इस सीरीज का पहला उत्पाद वीवो यू10 है, जोकि श्रेणी में सर्वोत्तम फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत 12,000 रुपये से कम है, जो भारतीय बाजार में हमारी ऑनलाइन उपस्थिति को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा."
इस फोन की बिक्री अमेजन डॉट इन वेबसाइट और वीवो इंडिया के वेबसाइट पर 29 सितंबर से शुरू होगी. इस फोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस (720 गुणा 1544 पिक्सल्स) आईपीएस हालो फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19.5:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 फीसदी है. यह भी पढ़ें- वीवो के इन दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में 2,000 रुपये तक की हुई कटौती
इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटनल स्टोरेज दिया गया है. यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस है और इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है.