WhatsApp को कड़ी टक्कर देने के लिए Telegram लेकर आ रहा है यह नया फीचर
टेलीग्राम इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सऐप को टक्कर देनें के लिए तैयार है. जी हां टेलीग्राम ऐप को यूजर्स काफी तेजी से पसंद कर रहे हैं और डाउनलोड भी कर रहे हैं. इस ऐप में कई एडवांस्ड और उपयोगी फीचर होने के बावजूद वीडियो कालिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन कंपनी द्वारा यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
नई दिल्ली: टेलीग्राम (Telegram) इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सऐप (WhatsApp) को टक्कर देनें के लिए तैयार है. जी हां टेलीग्राम ऐप को यूजर्स काफी तेजी से पसंद कर रहे हैं और डाउनलोड भी कर रहे हैं. इस ऐप में कई एडवांस्ड और उपयोगी फीचर होने के बावजूद वीडियो कालिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन कंपनी द्वारा यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
टेलीग्राम ने फिलहाल अपने ऐप के v7.0.0 beta में वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया है. प्ले स्टोर से आप इसे डायरेक्ट डाउनलोड नहीं कर सकते हैं और इसके लिए टेलीग्राम के ऐप सेंटर पर जाना होगा.
बता दें कि टेलीग्राम में ऑडियो कालिंग की सुविधा यूजर्स को पहले से ही उपलब्ध थी. बताया जा रहा है कि वीडियो कॉलिंग का इंटरफेस भी ऑडियो कॉलिंग जैसा ही है. यहां ऑन स्क्रीन फ्लिप ऑप्शन दिया गया है जहां से आप फ्रंट और रियर कैमरा में स्विच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-विदेश की खबरें | फेसबुक के सॉफ्टवेयर किट की वजह से कई ऐप हुए थे क्रैश
गौरतलब हो कि टेलीग्राम ने हाल के दिनों में कई फीचर्स ऐड किए हैं. इन्ही में से एक एक बड़ा फीचर ये भी है कि टेलीग्राम पर अब यूजर्स 2GB तक फाइल्स शेयर कर सकते हैं.