Valentine’s Day 2019: PUBG का ये खास फीचर आपके वैलेंटाइन डे को बना देगा और रोमांटिक
पबजी (File Photo)

सभी कपल्स को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का इंतजार रहता है. हर साल 14 फरवरी को युवक व युवतियां अपने प्रेम संबंधों को मधुर व खुशनुमा बनाने के लिए नए-नए तरीके तलाशते रहते है. वहीं इस मौके पर पबजी (PUBG) ने कपल्स के लिए कुछ खास इंतजाम किए है. जिससे आपका वेलेंटाइन सेलिब्रेशन और भी दिलकश और रोमांटिक बन जाएगा.

PUBG ने इस वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों के लिए गेम में खास फीचर लाया है. इसके जरिए कपल्स एक जैसे कपड़े पहनकर पबजी गेम खेल पाएंगे. PUBG मोबाइल ने एक ट्वीट कर इस फीचर के बारे में बताया. पबजी ने कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा ‘युद्ध के मैदान पर प्यार के लिए कोई जगह नहीं है’.

वीडियो में दिख रहा है कि एक कपल दिल बने हुए कपड़े पहनकर दुश्मनों से लड़ रहे है. यह कपल दुश्मनों का मुहतोड़ जवाब देता है और अंत में विजयी होता है. यह पहनावे किलर एंजेल सेट का हिस्सा हैं और यह केवल 17 दिनों के लिए उपयोग किए जा सकते है.

पबजी ने वैलेंटाइन डे के लिए जो नया पहनावा पेश किया है वह लाल, गुलाबी और सफेद रंगों से बनी है. इसमें युवक की पोशाक पर एक दिल का आकार बना हुआ है जो ऊपरी शरीर के हिस्से के साथ जुड़ा है जबकि लड़की की पोशाक में पीठ की ओर छोटे सफेद पंख लगे हुए है.

यह भी पढ़े- PUBG गेम की लत छुड़ाने में ये 5 स्टेप्स करेंगे जादू की तरह काम, खुद भागेंगे दूर

गौरतलब हो कि पबजी ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर में लाखों लोगों का मोस्ट फेवरेट गेम बन गया है. यह दुनियाभर में सबसे पहले चीन में लांच किया गया था. जिसके बाद पिछले साल मार्च महीने में दुनियाभर के गेमर के लिए यह गेम ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में उतारा गया.