यह स्मार्टफोन साल 2018 के बेस्ट सेलिंग लिस्ट में शामिल रहा, जानें इसकी खासियत और कीमत
साल 2018 खत्म होने जा रहा है और अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने सोच रहे है तो क्या आपको यह भी जानना चाहिए की साल 2018 के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स (Best Selling Smartphone) की लिस्ट में कौन-कौन से स्मार्टफोन रहे.....
नई दिल्ली: साल 2018 खत्म होने जा रहा है और अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने सोच रहे है तो क्या आपको यह भी जानना चाहिए की साल 2018 के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स (Best Selling Smartphone) की लिस्ट में कौन-कौन से स्मार्टफोन रहे. बता दें कि इस लिस्ट में HMD Global का Nokia 6.1 भी शामिल रहा. कंपनी ने यह स्मार्टफोन जुलाई 2018 में लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी ने साल 2018 में कुल 14 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए लेकिन इनमें से नोकिया (Nokia) 6 और नोकिया 6.1 (Nokia 6.1) सबसे पॉप्युलर रहे.
जानिए Nokia 6.1 के स्पेसिफिकेशन्स (Specification)?
नोकिया 6.1 में 5.8 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Octa-Core Qualcomm Snapdragon) 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलती है. स्मार्टफोन में स्टोरेज के लिए 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD Card) के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी के लिए नोकिया 6.1 में रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमे 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Megapixel Primary Camera) के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. कैमरा में ड्यूल-टोन फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ना Samsung गैलेक्सी S, ना कोई नया iPhone, यह है दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन
स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो (Smartphone Stocks Android 8.1 Oreo) पर चलता है और पावर देने के लिए 3060mAh की बैटरी दी गई है.