टाटा स्काई के मिनी पैक्स हुए लॉन्च, सस्ते में देख सकेंगे ये चैनल

अगर आप टाटा स्काई (Tata Sky) उपभोक्ता हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां, ट्राई के केबल (Cable) और डीटीएच (DTH) से जुड़े नए नियम लागू कर दिए गए हैं....

टाटा स्काई (Photo Credits: Facebook)

अगर आप टाटा स्काई (Tata Sky) उपभोक्ता हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां, ट्राई के केबल (Cable) और डीटीएच (DTH) से जुड़े नए नियम लागू कर दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाट स्काई ने अपने यूजर्स के लिए 21 एड-ऑन पैक्स को पेश किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 5 रुपये (प्रतिमाह) बताई जा रही है.

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इस एड-ऑन पैक्स में क्रिकेट, म्यूजिक, नॉलेज और लाइफस्टाइल, इंग्लिश मूवी, किड्स जैसे तमाम चैनलों का लाभ मिलता है. अगर आप मूवी देखने के शौकीन हैं तो आपको मूवी चैनल की भी यहां पर सुविधा मिलती है. आप जिस तरीके के चैनल सिलेक्ट करते हैं उसी आधार पर आपको पैसे चुकाने होंगे.

जानिए किस चैनल के लिए कितने पैसे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पैक्स खासतौर से उन यूजर्स के लिए लाए गए थे जो हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमाम रीजनल भाषा के चैनल देखना चाहते हैं. बता दें कि टाटा स्काई के एड-ऑन लिस्ट में क्रिकेट हिंदी एचडी के दो चैनल का प्रतिमाह शुल्क 42 रुपये और क्रिकेट इंग्लिश एचडी पैक के लिए प्रतिमाह 44 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा म्यूजिक एचडी पैक में तीन चैनल होंगे जिनके लिए आपको 11 रुपये प्रतिमाह की दर से चुकाने होंगे.

इतना ही नहीं इसके अलावा म्यूजिक, इंग्लिश मूवी, किड्स पैक भी हैं. अगर आपको लिमिटेड चैनल चाहिए तो टाटा स्काई के पास मिनी पैक्स की भी एक लिस्ट है. खबर के मुताबिक नॉलेज और लाइफस्टाइल मिनी एचडी, इंग्लिश मूवी मिनी एचडी, किड्स मिनी एचडी, इंग्लिश मूवी मिनी और किड्स मिनी. कंपनी की ओऱ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस पैक्स की शुरुआती कीमत 21 रुपये रखी गई है. खबर है कि कंपनी ने ये पैक तमाम दूसरी कंपनी को पटखनी देने के लिए लाॅन्च किया है.

यह भी पढ़ें: Tata Sky ने रोका सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे के चैनलों का प्रसारण

चैनल कैसे करें सिलेक्ट

टाटा स्काई यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से एड-ऑन पैक्स को चुन सकते हैं. साइट पर इसके लिए सब्सक्राइब का बटन दिया गया है. हालांकि इस पैक को चुनने के लिए और भी कई रास्ते हैं जैसे कि टाटा स्काई मोबाइल ऐप के जरिए भी नए पैक्स को मौजूदा पैक के साथ जोड़ा जा सकता है और अगर आप इसमें भी सहूलियत महसूस नहीं करते हैं तो आप कंपनी के कस्टमर केयर से भी संपर्क कर अपने मन पसंद के पैक को एड करवा सकते हैं.

Share Now

\