Tata Motors: टाटा मोटर्स ने नई फ्लैगशिप एसयूवी को 'सफारी' के रूप में किया ब्रांड
ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी आगामी फ्लैगशिप एसयूवी को 'सफारी' के रूप में ब्रांड किया है. टाटा सफारी को भारत में एक लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर पेश किया गया था.
नई दिल्ली, 6 जनवरी : ऑटोमोबाइल (Automobile) दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) ने अपनी आगामी फ्लैगशिप एसयूवी (Flagship SUV) को 'सफारी' के रूप में ब्रांड किया है. टाटा सफारी को भारत में एक लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर पेश किया गया था. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट (PVBU) के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा है, "सफारी, एक मजबूत ब्रांड होने के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसे दो दशक से ज्यादा समय से भारतीय सड़कों पर एसयूवी के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. हमें विश्वास है कि सफारी की लॉन्चिंग एक बार फिर से बाजार को सक्रिय कर देगी."
कंपनी के अनुसार सफारी को टाटा मोटर्स की अवार्ड विजेता 'इम्पैक्ट 2.0' की डिजाइन लैंग्वेज और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली क्षमता के साथ बनाया गया है. यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम टीएमएमएल में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी
कंपनी ने कहा, "यह एडॉप्टिव ऑ*++++++++++++++++++++++++++++र्*टेक्चर भविष्य में ऑल-व्हील ड्राइव और भविष्य में इलेक्ट्रिफिकेशन की संभावनाओं की अनुमति देता है." यह नई एसयूवी इस जनवरी में शोरूम में पहुंचेगी. नई सफारी के लिए जल्द ही बुकिंग शुरू होगी.