Whatsapp को रिमूव किए बिना ऐसे करें साइलेंट
व्हाट्सएप को आप पूरी तरह से ऑफ नहीं कर सकते हैं और ना ही इस ऐप से आप लॉग-आउट कर सकते हैं. आप नोटिफिकेशन को अपने फोन की सेटिंग के जरिए भी बंद कर सकते हैं.
आज के समय में मोबाइल सभी इस्तेमाल करते है. यही कारण है कि समय के साथ इसका चलन बढ़ा है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है सोशल मीडिया. हर कोई आज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. ऐसे में WhatsApp का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है. इसके कई फायदे तो कई नुकसान भी है. बता दें कि WhatsApp के बेहतरीन ऐप है.इसे इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होती है. पैसे नहीं देने पड़ते है.दुनिया भर में इसका इस्तेमाल होना यह बताता है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले अपने जान पहचान के व्यक्ति से बात कर सकते हैं.
व्हाट्सएप को आप पूरी तरह से ऑफ नहीं कर सकते हैं और ना ही इस ऐप से आप लॉग-आउट कर सकते हैं. लेकिन अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसको अनइंस्टॉल करना पड़ेगा. सबसे अहम बात यह है कि जब तक आपका स्मार्टफोन ऑन रहेगा व्हाट्सएप भी चलता रहेगा. यही कारण है कि कभी कभी ये बहुत परेशानी बन जाती है, जब आप लगातार मैसेज करने के मूड में नहीं होते या कहीं बिजी होते हैं. हालांकि इस प्रॉब्लम के कुछ समाधान भी है, और इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप अनइंस्टॉल भी नहीं करना पड़ेगा. यह भी पढ़े-WhatsApp के जरिए हो सकती है आपकी जासूसी, सिर्फ एक तस्वीर की जरुरत
इसी कड़ी में बता दें कि सबसे पहला स्टेप है की आप ऐप के अंदर विजिबिलिटी को ऑफ कर दें. इसके लिए आप ऐप सेटिंग में जाएं, उसके बाद अकाउंट में जाएं, अकाउंट के अंदर प्राइवेसी ऑप्शन खोले, इस ऑप्शन के अंदर आप अपने Last Seen, Profile Photo, About, और Status को “Nobody” कर दें। इसके अलावा आप इसके अंदर Read Receipt को भी ऑफ कर दें. इस तरीके से आपके Contact आपकी कोई भी जानकारी नहीं ले पाएंगे. हालांकि जब आप Whatsapp को खोलेंगे तो लोग आपको ऑनलाइन देख पाएंगे.
दूसरा यह कि आपको ऐप की नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बंद करना होगा. ऐसा आप दो तरह से कर सकते हैं – पहला तरीका तो यह है कि आप इसकी नोटिफिकेशन को ऐप के जरिए ऑफ कर सकते हैं, और दूसरा यह कि आप नोटिफिकेशन को सीधा स्मार्टफोन से भी ऑफ कर सकते हैं.
इसके साथ ही आप नोटिफिकेशन को अपने फोन की सेटिंग के जरिए भी बंद कर सकते हैं. लेकिन यह आपके स्मार्टफोन के ऊपर निर्भर करता है, क्योंकि हर स्मार्टफोन की सेटिंग अलग होती है, इसलिए इसके स्टेप्स भी अलग होंगे. लेकिन ज्यादातर फोन्स में, आपके फोन की सेटिंग में नोटिफिकेशन का एक ऑप्शन होता है, जहां आप अपनी मनपसंद की ऐप की नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते हैं. इसे ऑफ करने से आपको व्हाट्सएप की किसी भी तरह की नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी, चाहे वो साउंड हो, या LED नोटिफिकेशन लाइट हो, या आइकॉन हो.