नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करता है. इसके कई फायदे भी है और नुकसान भी है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में लगातार नए फीचर्स आ रहे हैं. हाल में इसमें एक और नया फीचर जोड़ा गया है. नए फीचर में ग्रुप ऐडमिन के कंट्रोल में इजाफा किया गया है. यह फीचर ऐंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.18.201 पर और iPhone के लिए स्टेबल वर्जन 2.18.70 पर रोल आउट कर दिया गया है.ताजा फीचर्स के बाद अब वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp) के ऐडमिन उस ग्रुप के सदस्य द्वारा भेजे जाने वाले मेसेज को कंट्रोल कर सकेंगे। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले वॉट्सऐप (WhatsApp) में ग्रुप एडमिन को डिस्क्रिप्शन और आइकन बदलने के अधिकार तय करने की सुविधा दी गई थी. ऐसे में अब इस नए फीचर से ग्रुप एडमिन का कंट्रोल और भी बढ़ जाएगा.
यह फीचर ग्रुप सेटिंग मेन्यू में Send Messages के नाम से दिया गया है. ये ऑप्शन एडिट ग्रुप इंफो के साथ पेश किया जाएगा. यह तो आनेवाला समय ही बताएगा की ताजा फीचर्स कारगर है या नहीं.