चीनी Smartphones है आपके लिए सबसे ज्यादा खतरनाक: शाओमी और वनप्लस रेडिएशन में नंबर वन, देखें पूरी लिस्ट
अगर आप स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर है तो यह खबर आपको पढना बेहद जरुरी है. हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप अपने स्मार्टफोन से खुद दूरी बना लेंगे. दरअसल यह रिपोर्ट स्मार्टफोन से निकालने वाले रेडिएशन को लेकर तैयार की गई है.
अगर आप स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर है तो यह खबर आपको पढना बेहद जरुरी है. हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप अपने स्मार्टफोन से खुद दूरी बना लेंगे. दरअसल यह रिपोर्ट स्मार्टफोन से निकालने वाले रेडिएशन को लेकर तैयार की गई है. जिसमें दावा किया गया है कि चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) और वनप्लस (OnePlus) के स्मार्टफोन ज्यादा रेडिएशन उत्सर्जित करते है.
जानकारों की मानें तो रेडिएशन का खतरा दुनिया के सभी स्मार्टफोन में होता है. लेकिन कुछ स्मार्टफोन से बेहद खतरनाक स्तर तक रेडिएशन होता है. इसी का खुलासा करते हुए जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है. इसके मुताबिक सबसे ज्यादा रेडिएशन का खतरा शियोमी और वनप्लस के स्मार्टफोन से होता है.
स्टेटिस्टा द्वारा बनाई गई लिस्ट में सबसे आगे शाओमी एमआई ए1 है. इस स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है. जबकि दूसरे नंबर पर वनप्लस 5टी, तीसरे नंबर पर शियोमी एमआई मैक्स3 है. एमआई ए1 का स्पेसिफिके एब्सॉर्पशन रेट (एसएआर) 1.75 वॉट प्रति किलो और वनप्लस 5टी का 1.68 वॉट प्रति किलो है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी की आईफोन-7 और आईफोन-8 का भी नाम इस लिस्ट में है.
इसमें चौथा स्थान वनप्लस 6टी को मिला है जबकि 5वें नंबर पर एचटीसी यू12 लाइफ स्मार्टफोन है. इस लिस्ट में 9वें नंबर पर एपल का आईफोन 7 है, जिसका एसएआर 1.38 वॉट प्रति किलो है जबकि 14वें नंबर पर आईफोन 8 है जिसका एसएआर 1.32 वॉट प्रति किलो है.
गौरतलब हो कि भारत में एसएआर की सीमा 1.60 वॉट प्रति किलो तय की गई है. गौरतलब हो कि साल 2018 में देश में कुल 14.23 करोड़ स्मार्टफोन बिके हैं. जबकि वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 12.43 करोड़ स्मार्टफोन का था. बिक्री के मामलें में बाजार में शियोमी पूरे साल में शीर्ष पर बनी रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.9 प्रतिशत रही. इसके बाद सैमसंग की हिस्सेदारी 22.4 प्रतिशत रही. तीसरे स्थान पर वीवो रही जिसकी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत रही.