क्या सच में धरती पर आई थी एलियंस की उड़न तश्तरी? पेंटागन ने जारी किया अज्ञात हवाई घटना का वीडियो
पेंटागन (Pentagon) ने आधिकारिक तौर पर लीक हुए वीडियो को "अज्ञात हवाई घटना" बताते हुए जारी किया. इंफ्रारेड कैमरों द्वारा कैप्चर किया गया तीन अवर्गीकृत वीडियो पहले एक निजी कंपनी द्वारा जारी किया गया था.
दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) वायरस संकट के बीच एक बार फिर एलियंस (Aliens) के मुद्दे पर बात हो रही है. पेंटागन (Pentagon) ने आधिकारिक तौर पर लीक हुए वीडियो को "अज्ञात हवाई घटना" बताते हुए जारी किया है. इंफ्रारेड कैमरों द्वारा कैप्चर किया गया तीन अवर्गीकृत वीडियो पहले एक निजी कंपनी द्वारा जारी किया गया था. जिसमें कुछ अज्ञात वस्तु को उड़ता हुआ साफ देख जा सकता है. हालांकि अमेरिकी नौसेना ने सितंबर में ही इन वीडियो को सही बताया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर अब इन्हें जारी किया है. फिलहाल इसे एक "अज्ञात" घटना बताई जा रही है.
पेंटागन के प्रवक्ता सू गॉग (Sue Gough) ने कहा कि जनता की किसी भी गलतफहमी को दूर करने के मकसद से वीडियो अब जारी किए गए है. हालांकि यह वीडियो कई साल पहले लीक हुए थे. इनमें से एक वीडियो दिसंबर 2017 में और दूसरा मार्च 2018 में सामने आया था. जबकि वीडियो को नवंबर 2004 और जनवरी 2015 में कैप्चर किया गया है. जिसमें एक अजीब वस्तु तेजी से हवा में उड़ाती दिखाई दे रही है. नासा के वैज्ञानिक का अनुमान, धरती पर आ चुके हैं एलियन, लेकिन शायद इंसानों को पता नहीं चल पाया
यहां देखें वीडियो-
न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक नेवी क्रूजर के पायलट के बयान के आधार पर बताया कि 'अज्ञात' वस्तु हवा में बड़ी तेज गति से जा रही थी. करीब 40 फीट लंबी वस्तु पहले पैसेफिक पर पानी पर मंडराता रहा और बाद में बहुत तेज गति से हवा में निकल गया. बताया जा रहा है कि अज्ञात वस्तु ने महज एक मिनट में करीब 60 मील की दूरी तय की.
दरअसल, संवेदनशील नहीं होने के कारण यह वीडियो जारी किए गए और सैन्य अभियानों के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं दे रहे हैं. हालांकि इन वीडियो के आधिकारिक रिलीज के बाद एलियंस पर चर्चा बढ़ने की पूरी संभावना है.