Biggest comet in History Moving Towards the earth: अतंरिक्ष रहस्यों से भरा हुआ है जहां हर दिन कोई न कोई नई घटना घटती रहती है. नासा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इतिहास का सबसे विशालकाय धूमकेतु 35,405 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है., जबकि इसका वजन 500 ट्रिलियन टन है. धूमकेतु का बर्फीला नाभिक 128 किलोमीटर है, जो अन्य धूमकेतु की तुलना में 50 गुना ज्यादा बड़ा है. Canyon Of Fire: सूरज पर बनी 2 लाख KM लंबी 'आग की घाटी', धरती की ओर आ रही गर्म सौर लपटें
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक C/2014 UN271 नाम का धूमकेतु पहली बार नवंबर 2010 में देखा गया था. उस समय यह सूर्य से 4.82 अरब किमी की दूरी पर था और सौर मंडल के किनारे से अपने केंद्र की ओर यात्रा कर रहा था. इसका द्रव्यमान अन्य धूमकेतुओं की तुलना में 100,000 गुना बड़ा है जो आमतौर पर सूर्य के करीब पाए जाते हैं. इस धूमकेतु के विशालकाय आकार का हालिया अनुमान हबल स्पेस टेलिस्कोप द्वारा ली गई तस्वीरों से लगा है.
1/ @HUBBLE_space has determined the size of the largest icy comet nucleus ever seen by astronomers. This sequence shows how the nucleus of Comet C/2014 UN271 (Bernardinelli-Bernstein) was isolated from the shell of dust and gas
Full story: 🔗 https://t.co/U07WxZnXWL
Details 👇 pic.twitter.com/niCDYKceeA
— HUBBLE (@HUBBLE_space) April 12, 2022
NASA के मुताबिक धूमकेतु की रफ्तार से धरती को कोई खतरा नहीं है क्योंकि ये सूर्य से 1.60 अरब किलोमीटर से ज्यादा नज़दीक नहीं आएगा. पृथ्वी और अंतरिक्ष में टेलिस्कोप का इस्तेमाल करने वाले वैज्ञानिक तभी से इसकी निगरानी कर रहे हैं. उनका मानना है कि 2031 में इसकी यात्रा हमसे शनि जितनी दूर स्थित एक बिंदू पर खत्म होगी. आपकों बता दें कि किसी भी धूमकेतु के आकार का पता लगाना बेहद मुश्किल काम होता है, क्योंकि धूल के कणों से घिरा होता है. इसकी वजह से इसे देखने में कठिनाई आती है.