24 दिसंबर को आसमान में दिखेगा अनोखा नजारा, धरती के पास से गुजरेगा 120 फीट का विशाल ऐस्टरॉइड

नासा 2024 XN1 नामक 120 फुट लंबे ऐस्टरॉइड पर नजर रख रहा है, जो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पृथ्वी से 44.8 लाख मील की सुरक्षित दूरी पर गुजरेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे कोई खतरा नहीं है, लेकिन ऐसे ऐस्टरॉइड पर नजर रखना ग्रह रक्षा के लिए जरूरी है.

क्रिसमस ईव पर अंतरिक्ष का एक रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा. वैज्ञानिक 24 दिसंबर को धरती के करीब से गुजरने वाले ऐस्टरॉइड 2024 XN1 पर नजर बनाए हुए हैं. यह विशाल ऐस्टरॉइड लगभग 120 फीट का है और 14,743 मील प्रति घंटे की गति से अंतरिक्ष में दौड़ रहा है.

यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी से 44,80,000 मील की दूरी पर गुजरेगा, जो धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी का 16 गुना है. NASA के वैज्ञानिकों का कहना है कि हालांकि यह एक "करीबी पास" है, लेकिन पृथ्वी को इससे कोई खतरा नहीं है.

ऐस्टरॉइड का महत्व

ऐस्टरॉइड जैसे 2024 XN1 वैज्ञानिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इनके अध्ययन से सौरमंडल की शुरुआती संरचना और उसकी उत्पत्ति को समझने में मदद मिलती है. NASA के Asteroid Watch Dashboard की मदद से इस ऐस्टरॉइड पर नजर रखी जा रही है.

क्या है Asteroid Watch Dashboard?

NASA का Asteroid Watch Dashboard उन सभी ऐस्टरॉइड्स और धूमकेतुओं की जानकारी प्रदान करता है जो धरती के करीब से गुजरते हैं. यह प्लेटफॉर्म ऐस्टरॉइड्स की निकटतम दूरी, आकार और गति जैसी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराता है.

ऐस्टरॉइड 2024 XN1 क्यों है खास?

यह ऐस्टरॉइड आने वाले दिनों में पृथ्वी के पास से गुजरने वाले पांच बड़े ऐस्टरॉइड्स में सबसे बड़ा है. इसके बावजूद वैज्ञानिकों ने आश्वासन दिया है कि इनमें से कोई भी ऐस्टरॉइड पृथ्वी के लिए खतरा नहीं है.

ऐस्टरॉइड 2024 XN1 का यह सफर पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन यह खगोलीय घटना विज्ञान प्रेमियों और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए बेहद रोमांचक होगी. इससे ग्रह रक्षा और अंतरिक्ष अनुसंधान की अहमियत पर भी जोर दिया जाता है.

Share Now

\