सैमसंग ने चीन को दिया झटका, भारत के लिए अच्छी खबर

इससे यह साबित होता है कि कैसे दक्षिण कोरियाई दिग्गज दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में वापसी के लिए संघर्ष कर रहा है."

(Photo Credits: Official Website)

सैमसंग चीन में अपने स्मार्टफोन का उत्पादन घटाने जा रहा है, क्योंकि इस देश में उसकी बिक्री में गिरावट आ रही है, जबकि कंपनी का जोर अब भारत और वियतनाम के बाजारों पर है. निक्कई एशियन रिव्यू की सोमवार देर रात की रपट में कहा गया है, "सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स चीन में अपने स्मार्टफोन्स के उत्पादन में कटौती कर रहा है. इससे यह साबित होता है कि कैसे दक्षिण कोरियाई दिग्गज दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में वापसी के लिए संघर्ष कर रहा है."

कंपनी इसके अलावा भारत और वियतनाम जैसे तेजी से बढ़ते बाजारों में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है.

निक्केई एशियन रिव्यू में अमेरिकी मार्केट रिसर्च फर्म क्रिएटिव स्ट्रेटेजिज के विश्लेषक कैरोलीना मिलानेसी के हवाले से बताया, "मैं समझता हूं कि सैमसंग को चीन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. चीन एक बड़ा बाजार है, मेरा मानना में चीन में अधिक केंद्रित दृष्टिकोण से कंपनी को अपनी उम्मीदों को पूरा करने में मदद मिलेगी."

Share Now

\