सैमसंग Galaxy J6 और Galaxy J8 भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने 2 मिड रेंज फोन Galaxy J6 और Galaxy J8 को लॉन्च किया. इन फोन का लौन्चिंग इवेंट देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ.
मुंबई: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने 2 मिड रेंज फोन Galaxy J6 और Galaxy J8 को लॉन्च किया. इन फोन का लौन्चिंग इवेंट देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ. Galaxy J6 में 3GB और 4GB रैम वाले दो वेरिएंट है तो वहीं J8 को केवल 4GB रैम में उतरा गया है. कंपनी अपने सोशल मीडिया पेज पर कई दिनों से इन फोन को लेकर जानकारी साजा कर रही थी. ये स्मार्टफोन्स ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे.
बता दें कि Galaxy J6 की बिक्री 22 मई से ऑनलाइन की जाएगी. तो वहीं, Galaxy J8 की बिक्री 20 जून से शुरू होगी. J6 के 3GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये तो वहीं 4GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,490 रुपये तय की गई है. J8 भारतीय ग्राहकों के लिए 18,990 रुपये में उपलब्ध होगी. ऑनलाइन खरीदी में इसके लिए कई ऑफर भी है.
फीचर्स:
Galaxy J6:
Galaxy J6 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है. यह एक ड्यूल सिम फोन है. इसमें 3GB और 4GB रैम वेरिएंट उपलब्ध है. फोन में इंटरनल मेमोरी 32GB या 64GB है. इसे मेमोरी कार्ड से 256GB तक बढाया जा सकता है.
फोटो के शौकिनो के लिए फोन में 13GB का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों ही तरफ LED फ्लैश भी दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.
Galaxy J8:
इसमें 6 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है. इसमें केवल 4GB रैम का ही वेरिएंट उपलब्ध है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.. यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
इस फोन का फ्रंट कैमरा बेहद शानदार है. फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है. दोनों तरफ LED फ्लैश मौजूद है. इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है Galaxy J6 और J8 स्मार्टफोन्स में फेशियल रिकॉग्निशन फीचर भी दिया गया है.