अगर आप सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 9 को काफी हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.
माना जा रहा है कि ये हैंडसेट गैलेक्सी नोट 9 का अपडेटेड वर्जन है. इसमें 4,000mAh की बैटरी है. किसी भी गैलेक्सी फ्लैगशिप फोन में आने वाली अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है, और जो पूरे दिन के काम, खेल और बाकी की चीज़ों को चलाने के लिए पर्याप्त चार्ज प्रदान करता है.
India launch #GalaxyNote9 https://t.co/sGc42fFwLz
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) August 22, 2018
गैलेक्सी नोट 9 128GB और 512GB वेरिएंट में उपलब्ध है. 128GB की कीमत 67,900 रुपये तय की गई है जिसका रैम 6 GB होगा और 512GB वाला 8 GB रैम के साथ 84,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फ्लैगशिप स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और मटैलिक कॉपर रंगों में उपलब्ध है. लेकिन गैलेक्सी नोट 9 का मटैलिक कॉपर वेरिएंट सिर्फ 128GB में बेचा जाएगा.
The new super powerful Samsung #GalaxyNote9 is coming to India. Retweet and stay tuned to watch the launch event live. pic.twitter.com/vdOqjOCIqX
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) August 21, 2018
इसके अलावा गैलेक्सी नोट 9 का ब्लूटूथ लो-एनर्जी इनेबल्ड एस पेन, सीरीज़ के सिग्नेचर फीचर को और ज़्यादा डायनामिक बनाता है, जिससे आप इस शक्तिशाली टूल का उपयोग एक कस्टमाइज़ कंट्रोल के रूप में कर सकते हैं.
गैलेक्सी नोट 9 एक ऐसा कैमरा के साथ लांच किया गया है जिससे परफेक्ट फोटो लेने का काम बेहद ही आसान हो जाता है. इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिससे सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एकदम परफेक्ट है.