Samsung Galaxy M12: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन, इन शानदार फीचर्स से है लैस

सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम11 का अपग्रेडेड वर्जन है

सैमसंग गैलेक्सी एम12 (Photo Credits: Twitter)

सैमसंग (Samsung) ने गुरुवार को अपनी चर्चित गैलेक्सी एम सीरीज (Galaxy M Series) का एक नया स्मार्टफोन (New Smartphone) लॉन्च किया है. शानदार फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन है सैमसंग गैलेक्सी एम12 (Samsung Galaxy M12). इस फोन में 6000 एमएएच की पावरफुल बैटरी (Powerful Battery) लगी है. ये स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) को भी सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (Android 11) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें सैमसंग ने अपना एक्सीनॉस प्रोसेसर (Exynos Processor) लगाया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 850 एसओसी प्रोसेसर लगा है.

इसमें 720x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम11 का अपग्रेडेड वर्जन है. यह भी पढ़ें- Vivo Smartphone: वीवो ने ट्रिपल रियर कैमरे वाला 17,990 रुपये का वाई51ए लॉन्च किया.

सैमसंग इंडिया का ट्वीट-

सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. 4 जीबी रैम वाले पहले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है तो वहीं, 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन का प्राइस 13,499 रुपये है. यह स्मार्टफोन अट्रैक्टिव ब्लैक, ट्रेंडी ग्रीन और एलिगेंट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजॉन पर 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ऑफर के तहत वहां यह स्मार्टफोन 9,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ उपलब्ध होगा.

Share Now

\