Samsung's CEO Praises India: Samsung के CEO ने की इंडिया की तारीफ! दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए बाजारों में से एक है भारत

भारत वैश्विक स्तर पर सैमसंग के लिए दुनिया के सबसे तेजी से उभरते हुए बाजारों में एक है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और वाइस-चेयरमैन जोंग-ही (जेएच) हान ने यह बात नोएडा स्थित सैमसंग की फैक्ट्री विजिट के दौरान कही.

Photo Credit: Wikimedia Commons

Samsung's CEO Praises India: भारत वैश्विक स्तर पर सैमसंग के लिए दुनिया के सबसे तेजी से उभरते हुए बाजारों में एक है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और वाइस-चेयरमैन जोंग-ही (जेएच) हान ने यह बात नोएडा स्थित सैमसंग की फैक्ट्री विजिट के दौरान कही. इस फैक्ट्री में स्मार्टफोन, टैबलेट और फ्रिज बनाए जाते हैं. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस वर्ष अपनी दूसरी भारत यात्रा के दौरान हान ने दक्षिण कोरिया कंपनी के लिए भारतीय बाजार के महत्व पर जोर दिया.

हान ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए बाजारों में से एक है और यहां सैमसंग के लिए काफी अवसर मौजूद हैं. हम भारत में निवेश करने वाली पहली कंपनियों में से एक थे. मुझे आज खुशी है कि नोएडा स्थित फैक्ट्री, कंपनी के लिए सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में से एक बनकर उभरी है. हम यहां केवल भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए उत्पाद बना रहे हैं. यह भी पढ़ें: TRAI Scam Alert: धोखेबाज कॉल कर दे रहे हैं मोबाइल फ़ोन सेवाओं को निलंबित करने की धमकी दे रहे हैं, नेटिज़न्स बोले सरकार ले एक्शन

कंपनी की ओर से नोएडा में डिजाइन सेंटर विकसित किया गया है और तीन रिसर्च और डेवलपमेंट (आरएंडडी सुविधाओं) का संचालन किया जा रहा है. इन आरएंडडी सेंटर में से दो नोएडा में और एक बेंगलुरु में स्थित है. इन आरएंडडी सेंटर में स्थानीय और वैश्विक स्तर के प्रोडक्ट्स विकसित किए जाते हैं. कंपनी ने आगे कहा कि वह भारत में सरकार के प्रयास 'मेक इन इंडिया' के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इसके लिए कंपनी ने नोएडा और श्रीपेरंबदूर में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं लगाई है. इस साल की शुरुआत में सैमसंग ने 'एआई फॉर ऑल' प्रोग्राम को लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाइपर कनेक्टिविटी के जरिए ग्राहकों के जीवन स्तर को सुधारना है. सैमसंग की ओर से एआई का इस्तेमाल प्रीमियम स्मार्टफोन, फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन एवं अन्य उपकरणों में भी किया जा रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Silver Rate Today, January 17, 2026: रिकॉर्ड स्तर से लुढ़की चांदी, एक ही दिन में ₹3,200 की गिरावट; जानें दिल्ली-मुंबई से चेन्नई तक के ताजा भाव

\