दिवाली 2019: जियो का शानदार ऑफर, घर बैठे किसी को भी गिफ्ट करें महज 699 रुपये का ये 4जी स्मार्टफोन, जानिए आसान तरीका

दिवाली के मद्देनजर रिलायंस जियो ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है.कंपनी ने त्योहार को देखते हुए जियो फोन पर बेहतरीन ऑफर देने की घोषणा की है. रिलायंस ने जब यह फोन मार्केट में लॉन्च किया था इसकी कीमत 1500 रुपये थी. जो अब सिर्फ 699 रुपये है. अगर आप यह फोन किसी को गिफ्ट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां ऑर्डर कर सकते है.

Reliance JioPhone Diwali Offer (Photo Credits: Jio.com)

नई दिल्ली. दिवाली (Diwali 2019) के मद्देनजर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने त्योहार को देखते हुए जियो फोन पर बेहतरीन ऑफर देने की घोषणा की है. आपको बताना चाहते है कि इस दिवाली आप अपने किसी करीबी दोस्त,रिश्तेदार या चाहनेवाले को जियो फोन गिफ्ट कर सकते है. वैसे हाल ही में रिलायंस *Reliance) ने अपने 4जी जियो फोन की कीमत 50 फीसदी घटा दी थी.

ज्ञात हो कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जब यह फोन मार्केट में लॉन्च किया था इसकी कीमत 1500 रुपये थी. जो अब सिर्फ 699 रुपये है. अगर आप यह फोन किसी को गिफ्ट करना चाहते है तो आप  जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए स्टेप्स का सही तरीके से पालन करके आसानी से ऑर्डर कर सकते है. यह भी पढ़े-रिलायंस जियो का दिवाली बंपर ऑफर, सिर्फ 699 में खरीदे Jio का यह स्मार्टफोन

ये रहे जियो के अलग-अलग गिफ्ट बंडल प्लान्स.

बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) का गिफ्ट बंडल एक हिसाब से कॉम्बो की तरह है. इसमें कंपनी ने ग्राहकों के लिए चार विकल्प दिए हुए है. पहले गिफ्ट बंडल में जियो फोन सहित एक महीने के रिचार्ज की कीमत 808 रुपये है. दूसरे गिफ्ट बंडल में जियो फोन सहित तीन महीने के रिचार्ज की कीमत 1006 रुपये रखी गयी है. इसके साथ ही तीसरे गिफ्ट बंडल में जियो फोन सहित 8 महीने के रिचार्ज की कीमत 1,501 रुपये है. चौथे गिफ्ट बंडल में जियो फोन सहित 13 महीने के रिचार्ज की कीमत 1,996 रुपये ग्राहकों को देने पड़ेंगे.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का यह फोन 2.4 इंच के डिस्प्ले के साथ ग्राहकों को मिलेगा, 1.2GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर कंपनी ने दिया हुआ है. इसके साथ ही फोन में 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी सहित 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज  दिया गया है. जियो के इस फोन मे 2,000 mAh की बैटरी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, 22 भारतीय भाषाएं दी गयी है.

Share Now

\