रिलायंस जियो का दिवाली बंपर ऑफर, सिर्फ 699 में खरीदे Jio का यह स्मार्टफोन
इस त्योहारी सीजन में मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को रिलायंस जियो ने खुशखबरी दी है. रोजमर्रा के जीवन में बेहद जरूरी बन चुके स्मार्टफोन के लिए अब अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी.
मुंबई: इस त्योहारी सीजन में मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने खुशखबरी दी है. रोजमर्रा के जीवन में बेहद जरूरी बन चुके स्मार्टफोन के लिए अब अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल रिलायंस जियो ने दिवाली ऑफर के तहत 4जी जियोफोन (JioPhone) के दाम 50% से ज्यादा घटा दिए है. जिस वजह से अब महज 699 रुपय खर्च करके सभी जरूरतमंद फीचर से लैस स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है.
दिवाली से कुछ हफ्ते पहले शुरू किए गए इस ऑफर के पीछे रिलायंस जियो ने कहा, "दशहरे और दिवाली के त्यौहारी सीजन के दौरान जियो फोन 699 रुपये की विशेष कीमत पर उपलब्ध होगा जबकि इसकी मौजूदा कीमत 1500 रुपये है. ऐसे में ग्राहकों को सीधे-सीधे 800 रुपये की बचत होगी, जो कि बिना किसी विशेष शर्त (जैसे अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करना) के है."
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, "जियो यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी भारतीय किफायती इंटरनेट और डिजिटल क्रांति के लाभ से वंचित न रह जाए. सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को इंटरनेट अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए हम हर नए व्यक्ति पर 'जियोफोन दिवाली उपहार पेशकश' के माध्यम से 1500 रुपये का निवेश कर रहे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है."
ये होंगे फीचर-
- 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले
- SD कार्ड स्लॉट (128 जीबी तक सपोर्ट के साथ)
- बैटरी: 2000 mAh
- अल्फ़ान्यूमेरिक कीपैड
- 4-वे नेविगेशन
- हेडफ़ोन जैक, टार्च
- FM रेडियो
- कैमरा: रियर कैमरा- 2 MP और फ्रंट कैमरा: 0.3 MP
- माइक्रोफोन और स्पीकर
जियो ने स्मार्टफोन की कीमत घटाने के साथ ही जियो ने पहले सात रिचार्ज के लिए 99 रुपये का अतिरिक्त डेटा देने का ऐलान भी किया है. कंपनी का दावा है कि जियो फोन के पेश होने के बाद से करीब सात करोड़ 2-जी उपयोगकर्ताओं को इससे जोड़ा गया है. अब इस तरह के 35 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)