Redmi Smart Band Lunched in India: रेडमी की बहुप्रतीक्षित स्मार्ट फिटनेस बैंड इंडिया में हुआ लांच, जानें कीमत और खास फीचर्स
देश में बहुप्रतीक्षित रेडमी स्मार्ट फिटनेस बैंड को मंगलवार यानि आज लॉन्च कर दिया गया है. रेडमी द्वारा देश में यह पहला स्मार्ट फिटनेस बैंड लांच किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत देश में 1 हजार 5 सौ 99 रुपये रखी है. इस फिटनेस बैंड को ग्राहंक एमआई.कॉम, ऐमजॉन इंडिया, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियोज से 9 सितंबर यानि बुधवार दोपहर एक बजे से खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली: देश में बहुप्रतीक्षित रेडमी स्मार्ट फिटनेस बैंड (Redmi Smart Band) को मंगलवार यानि आज लॉन्च कर दिया गया है. रेडमी द्वारा देश में यह पहला स्मार्ट फिटनेस बैंड लांच किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत देश में 1 हजार 5 सौ 99 रुपये रखी है. इस फिटनेस बैंड को ग्राहंक एमआई.कॉम (Mi.com), ऐमजॉन इंडिया (Amazon India), मी होम स्टोर्स (Mi Home Store) और मी स्टूडियोज (Mi Studios) से 9 सितंबर यानि बुधवार दोपहर एक बजे से खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस स्मार्ट फिटनेस बैंड को चार रंगों में लांच किया है. इसमें ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और औरेंज कलर शामिल है. रेडमी स्मार्ट फिटनेस बैंड में मी बैंड फोर और मी बैंड थ्री से अलग एक रेक्टैंगुलर डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्ट बैंड में कंपनी द्वारा 1.08 इंच की एलसीडी कलर डिस्प्ले भी दी गई है.
इसके अलावा कंपनी द्वारा इस स्मार्ट फिटनेस बैंड में 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल चुनने का मौका दिया गया है. रेडमी स्मार्ट बैंड में एक हार्ट रेट मॉनिटर है. यह बैंड 5ATM सर्टिफिकेट के साथ आता है यानि 50 मीटर गहरे पानी में यह बैंड कोई पहनकर रहता है तो 10 मिनट तक यह खराब नहीं होगा. कंपनी के अनुसार इस स्मार्ट बैंड में 130mAh की लिथियम बैटरी दी गई है जिसे एक बार चार्ज करने पर यह 14 दिन तक चल जाएगी.
इसके हेल्थ फीचर की बात करें तो ये 24*7 हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है. इसके अलावा इसमें रियल टाइम नोटिफिकेशन अलर्ट दिया गया है. जिससे आपको अपने सोशल मीडिया मैसेज और कॉल का नोटिफिकेशन मिलता रहेगा.