आखिरकार मोस्टअवेटिड स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro की लाॅन्चिंग डेट फिक्स हो ही गई. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आधिकारिक तौर से इस बात की पुष्टि कर दी है कि Redmi Note 7 Pro को इसी महीने की 28 तारीख को बाजार में पेश किया जाएगा. बता दें कि इस बात की जानकारी के रेडमी के प्रेसिडेंट लू वेबिंगन माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वेबो पर दी है.
लाॅन्चिंग डेट के साथ-साथ कई और चीजों से भी पर्दा उठाकर स्थिति को साफ कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Redmi Note 7 Pro में दिया जाने वाले सेंसर Sony IMX586 होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 7 में Samsung का GM1 सेंसर दिया गया है. वहीं अगर कैमरे की बात की जाए तो Redmi Note 7 Pro का फ्रंट कैमरा Redmi Note 7 जैसा ही होगा.
टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी महीने के पिछले हफ्ते इस शानदार स्मार्टफोन को चीनी अथॉरिटी 3C से सर्टिफिके दिया गया है. खबर है कि यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया था कि Redmi Note 7 Pro में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा.
लाॅन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन लीक
टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन के लाॅन्च होने से पहले ही कई फीचर्स लीक हो गए हैं. Redmi Note 7 के मुकाबले इस स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स होंगे. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में भी 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा और इसमें SONY IMX586 सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर भी दिया जा सकता है.
वहीं अगर रैम की बात की जाए तो Redmi Note 7 Pro की रैम ग्राहकों को के ऊपर काफी प्रभाव डालेगी. दावा किया जा रहा है कि इसके साथ 6GB रैम और 128GB की इंटर्नल मेमोरी भी दी जाएगी. वहीं ये डिजाइन को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि इसका लुक Redmi Note 7 की तरह ही होगा.
यह भी पढ़ें: इस सप्ताह लॉन्च होंगे 4 स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2- Realme U1- Oppo R17 और Oppo A7 , जानें फीचर्स
Redmi Note 7 Pro बैटरी और कीमत
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी जो कि एक शानदार स्मार्टफोन के हिसाब से काफी बेहतर है. वहीं अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4,000mAh की बैटरी दिए जाने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गैम खेलने का शौक रखने वाले लोगों को खास ध्यान में रखकर तैयार किया है.
अच्छी रैम और अच्छे बैटरी बैकअप की वजह से गैमिंग में कोई भी अड़चन पैदा न हो इस हिसाब से इसे तैयार किया गया है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. वहीं इसकी कीमत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कि इसकी कीमत भारतीय बाजार में तकरीबन 10500 रुपये हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 7 Pro को चीन में कुछ दिन पहले ही लाॅन्च किया गया है. यहां पर इसकी कीमत तकरीबन 999 यूनान रखी गई है.