भारत में आज Redmi Note 10 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कैमरे की खासियत सुनकर आप रह जायेंगे दंग
Redmi Note 10(pic credit: twitter)

स्मार्टफोन निर्माण करने वाली कंपनी शियोमी (Xiaomi) आज भारत में अपना नई स्मार्टफोन सीरीज़ रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10 Series) लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस सीरीज़ में कंपनी रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स शामिल होंगे. वहीं आज सीरीज के तहत तीन मॉडल्स Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, और Redmi Note 10 Pro Max साथ उतारे जा सकते हैं. साथ ही कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि इनमें से एक मॉडल में 108MP का कैमरा दिया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से शुरु होगी.

इस रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये हो सकती है. फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिल सकती है. बता दें कि पिछले साल आए रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपये से शुरू हुई थी, जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई थी.

बात अगर फ़ोन की करे तो रेडमी नोट 10 मॉडल में 6.43 इंच का फुल HD+ स्क्रीन दी जाएगी, वहीं नोट 10 प्रो और मैक्स वेरिएंट में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक रेडमी नोट 10 में स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 6GB RAM होने की बात सामने आई है. डिवाइस में 64GB की इंटरनल स्टोरज दी जा सकती है, साथ ही इसमें माइक्रोSD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा.