Realme X2 Pro: इस खास मोबाइल में होंगे ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर
चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली रियलमी जल्द ही अपने 'रियलमी एक्स 2 प्रो' के साथ डॉल्बी एटमोस वाले ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर ) लेकर आएगी
बीजिंग: चाइनीज स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली रियलमी जल्द ही अपने 'रियलमी एक्स 2 प्रो' (Realme X2 Pro) के साथ डॉल्बी एटमोस वाले ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर (Dual Stereo Speaker) लेकर आएगी. कंपनी ने अपने यूरोपियन अकाउंट से एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी. डिवाइस इसके साथ ही सर्टिफाइड एचआई-रेस साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा. चीन में स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकाता है, भारत में यह बाद में आएगा.
कंपनी ने अपने यूरोपियन अकाउंट से एक एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
यह पहला ऐसा डिवाइस होगा, जो 50 वॉट वूसी फास्ट चार्जिग के साथ 90 हट्र्ज डिस्प्ले के साथ आएगा. डिवाइस बैक में 64 एमपी क्वाड कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा। क्वाड कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस है, जिसमें 20 गुणा हाइब्रिड जूम सपोर्ट करेगा.
Tags
संबंधित खबरें
Realme GT 7 Pro: रियलमी जीटी 7 प्रो का रियलवर्ल्ड इको² डिस्प्ले स्थापित कर रहा है स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नए मानक
Smartphone Market Year 2024: भारत का स्मार्टफोन बाजार वर्ष 2024 में एकल अंक की वार्षिक वृद्धि करेगा हासिल
Flipkart Big Diwali Sale 2024: दिवाली सेल में बंपर डिस्काउंट, प्रीमियम स्मार्टफोन्स की खरीदारी में पाएं बेहतरीन डील्स
Smartphone Users in India 2030: 2030 तक भारत में 120 करोड़ हो जाएगी स्मार्टफोन यूजर की संख्या; रिपोर्ट
\