Popular Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम 'Halloween' से अपने बोरियत भरें दिन को बनाएं खास, घर बैठकर खेलें यह मजेदार खेल

गूगल ने 6 मई बुधवार को डूडल के मशहूर गेम हैलोवीन 2016 को रिलीज किया है. इस डूडल को गूगल ने 2016 में भी बनाया था. हैलोवीन (Halloween) गूगल डूडल के मशहूर गेम की सीरिज का आठवां गेम है.

गूगल डूडल का मशहूर Halloween गेम (Photo Credits: Google)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते दुनियाभर में लोग अपने घरों में कैद हैं. इस बीच घरों में बैठे लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए सर्च इंजन गूगल (Google) ने ‘डूडल के मशहूर गेम’ सीरिज के तहत कई गेम का तोहफा लोगों को दिया है. लॉकडाउन में गूगल अपने डूडल गेम्स के जरिए लोगों का टाइम पास करने की कोशिश कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान घरों में रह रहे लोग बोर न हों इसलिए गूगल ने ​कोडिंग, क्रिकेट, फिशिंगर, रॉकमोर, गार्डन और स्कोविल जैसे लोकप्रिय गेम्स के लिए डूडल दोबारा रिलीज किया है. गूगल ने 6 मई बुधवार को डूडल के मशहूर गेम हैलोवीन 2016 को रिलीज किया है. इस डूडल को गूगल ने 2016 में भी बनाया था.

हैलोवीन (Halloween) गूगल डूडल के मशहूर गेम की सीरिज का आठवां गेम है. आज आप 2016 के हैलोवीन डूडल को आजमा सकते हैं और अपने स्कूल ऑफ मैजिक को बचाने के लिए अपने मिशन पर फ्रेशमैन फेलाइन मोमो को फॉलो कर सकते हैं. आप उसे भूतों के सिर के ऊपर प्रतीकों के आकार में स्वाइप करके शरारती आत्माओं से छुटकारा पाने में मदद करें. अगर आप बेहतर तेजी से इसे उछालते हैं तो भूत जो मास्टर स्पेलबुक चुरा रहा है वह दूर हो जाता है. यह भी पढ़ें- Popular Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम Lotería खेलकर करें बोरियत दूर, घर पर रहें और फैमिली के लॉकडाउन के समय को बनाएं मजेदार.

यहां देखें VIDEO-

मैजिक कैट एकेडमी बनाने वाली टीम ने बताया, "इस साल के कैट-स्पेल-कास्टिंग गेम के लिए प्रेरणा मोमो नाम की एक वास्तविक जीवन की काली बिल्ली से मिली है, जो डूडलर जुलियाना चेन की है. यह हीरो बिल्ली के लिए एक अच्छा अवसर जैसा लगता था. पिछले साल कैंडी कप डूडल की विजेता पीली चुड़ैल और उसकी काली बिल्ली थी."

गूगल इन इंटरैक्टिव गेमिंग डूडल के साथ हमारे आइसोलेशन के दिनों को खास बना रहा है. गूगल दोदल गेम्स के जरिए घर पर रहने का संदेश दे रहा है. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के मद्देनजर गूगल लगातार अपने पुराने डूडल गेम्स को लाइव करता रहेगा. जिससे लोग इनसे जुड़े और घर पर ही रहें. गूगल इन पुराने गेम्स के जरिए लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है ताकि सामाजिक दूरी को बरकरार रखा जा सके.

Share Now

\