Poco X3 Pro: 20 हजार के अंदर पोको ने लॉन्च किया दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
पोको ने मंगलवार को भारत में अपना एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने पोको एक्स3 प्रो नाम से एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई पोको एक्स3 का अपग्रेडेड वैरिएंट है. यह स्मार्टफोन 6 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
पोको ने मंगलवार को भारत में अपना एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने पोको एक्स3 प्रो (Poco X3 Pro) नाम से एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई पोको एक्स3 का अपग्रेडेड वैरिएंट है. यह स्मार्टफोन 6 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एचडी+(1080x2400 पिक्सल) डॉटडिस्प्ले है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 (Corning Gorilla Glass 6) दिया गया है. पोको एक्स3 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है. यह भी पढ़ें- OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro भारत में हुए लॉन्च, जानिए दमदार फीचर्स वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमत.
पोको के इस स्मार्टफोन में 5160एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कैमरे की बात की जाए तो पोको एक्स3 प्रो में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है. स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है. यह भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाला है ये नया फीचर.
पोको इंडिया का ट्वीट-
पोको एक्स3 प्रो में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. पोको एक्स3 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की इंट्रोडक्टरी प्राइस 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की इंट्रोडक्टरी प्राइस 19,999 रुपये है.