भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है, और अब इस बाजार में ऐप्स के लिए एक नया विकल्प सामने आया है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी PhonePe ने 21 फरवरी 2024 को "Indus Appstore" लॉन्च किया है. यह एक स्वदेशी रूप से विकसित एंड्रॉयड ऐप स्टोर है, जिसे Google Play Store को चुनौती देने के लिए बनाया गया है.
भारत में मोबाइल ऐप का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, भारतीयों ने 2023 में मोबाइल ऐप्स पर लगभग 1.19 ट्रिलियन घंटे बिताए, जो कि 2021 के 954 बिलियन घंटों से काफी ज्यादा है. भारत ऐप डाउनलोड करने के मामले में भी दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है.
Indus Appstore की लॉन्च के पीछे एक और वजह है - Google और भारत की कुछ प्रमुख स्टार्टअप्स और इंटरनेट कंपनियों के बीच चल रहा विवाद. ये कंपनियां Google Play Store की नीतियों और कमीशन शुल्क से नाखुश हैं.
Indus Appstore ऐप फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यूजर्स इसे डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन में मैन्युअल रूप से इंस्टॉल कर सकते हैं. साथ ही, यह ईमेल आईडी के बिना भी मोबाइल नंबर से लॉग-इन करने की सुविधा देता है.
🚨 PhonePe launches Indus Appstore, a made in India rival to Google Play Store. pic.twitter.com/rcbWZJDa9X
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) February 21, 2024
फोनपे ने कुछ स्मार्टफोन निर्माताओं (OEMs) जैसे कि Nokia और Lava के साथ साझेदारी की है, ताकि उनके डिवाइस में Indus Appstore को पहले से ही इंटीग्रेट किया जा सके. ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने के लिए Indus Appstore को अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ भी साझेदारी करनी होगी.
डेवलपर्स के लिए भी Indus Appstore कई फायदे लाता है. वे अपनी ऐप्स को अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में लिस्ट कर सकते हैं. साथ ही, ऐप लिस्टिंग में मीडिया और वीडियो भी इन भाषाओं में अपलोड कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि Indus Appstore इन-ऐप खरीदारी पर कोई शुल्क नहीं लेता, जबकि Google Play Store और Apple App Store 15-30% तक का शुल्क लेते हैं. कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर 45 श्रेणियों में 2 लाख से अधिक मोबाइल ऐप और गेम उपलब्ध हैं.
डेवलपर्स को यह भी सुविधा मिलेगी कि वे अपनी पसंद का कोई भी पेमेंट गेटवे इस्तेमाल कर सकते हैं. PhonePe के सह-संस्थापक समीर निगम के अनुसार, प्लेटफॉर्म डेवलपर्स को समर्पित खाता प्रबंधक भी प्रदान करेगा.
Indus Appstore की लॉन्च ऐसे समय में हुई है, जब Google अपने ऐप स्टोर्स के कारोबारी तौर- तरीकों को लेकर जांच के दायरे में है. भारत सहित कई देशों में Google पर अपने ऐप स्टोर्स के जरिए अनुचित कारोबार करने का आरोप लगा है.
Indus Appstore भारतीय डेवलपर्स के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यह उन्हें अपनी ऐप्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और ज्यादा कमाई करने का मौका दे सकता है. वहीं, यूजर्स को भी विभिन्न भाषाओं में ऐप्स मिलने और कम शुल्क वाले विकल्प मिलने से फायदा होगा. यह देखना होगा कि Indus Appstore Google Play Store को कितनी टक्कर दे पाता है.